Baatein Kuch Ankahee Si: वंदना के पिता खोलेंगे कुलदीप का काला सच, कुणाल की हरकते बढ़ाएगी तापमान
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर कुणाल और वंदना के पिता आपस में झगड़ जाएंगे। इसकी वजह से वंदना और कुणाल दोनों का रिश्ता खऱाब हो जाएगा।
Updated : February 29, 2024 12:35 PM ISTसीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर कुणाल और वंदना के पिता आपस में झगड़ जाएंगे। इसकी वजह से वंदना और कुणाल दोनों का रिश्ता खऱाब हो जाएगा।
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न आते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीरियल के अंदर वंदना अपने पति कुणाल की मां वाणी को बचाने के लिए कई कोशिश करती हुई नजर आने वाली है। लेकिन सीरियल के अंदर कुलदीप नाम का शख्स वंदना और कुणाल की जिंदगी में जहर घोलने का का्म कर रहा है।
सीरियल के अंदर आज का जो एपिसोड दिखाया जाने वाला है उसमें कुलदीप, मृणाल और पम्मी मिलकर कुणाल को वंदना के खिलाफ भड़काने का का्म करने वाले हैं। वो कुणाल के मन में ये शक का बीज बोएंगे कि वंदना किसी पर एक बार शक कर लेती है तो उसे क्रिमिनल की तरह देखती है। वंदना जैसे ही आएगी तो कुलदीप नाटंकी करने लगेगा। कुणाल उसे रोकने की कोशिश करेगा क्योंकि वो पुलिस को बुलाने के लिए कहेगी।
वंदना देगी पुलिस की धमकी
वंदना कुणाल को कुलदीप द्वारा की गई हरकतों के बारे में एक-एक करके बताएगी, लेकिन कुणाल उसकी बात पर विश्वास नहीं करेगा। कुणाल की मां वाणी भी वंदना का साथ देती हुई दिखाई देगी। वंदना को बार-बार अपने पिता के खिलाफ बोलता देख कुणाल गुस्सा हो जाएगा। वंदना जब कुणाल को फोटो सबूत के तौर पर दिखाने वाली होगी तो उसे वो फोन पर नहीं मिलेगी। यहां तक की डॉक्टर भी झूठ बोल देगा।
वंदना के पिता खोलेंगे कुलदीप की सच्चाई
वो डॉक्टर और कोई नहीं बल्कि हेमंत का भाई होगा। उसकी भाभी को सारी चीजें पता लग जाएगी। कुणाल वंदना पर बुरी तरह से भड़क जाएगा। यहां तक की वो वंदना पर हाथ उठाने से खुद को रोक लेगा। वंदना के पिता वहां पर आ जाएंगे और कुलदीप को गलत बताएंगे। दोनों पिताओं के बीच इस दौरान लड़ाई हो जाएगी और वंदना घर छोड़कर जाने का फैसला लेगी। अब देखना वाली बात ये हैं कि आखिर कब जाकर कुणाल को अपने पिता कुलदीप के बारे में सच पता लगेगा।