Baatein Kuch Ankahee Si: कुणाल से तलाक लेगी वंदना! रेस्टोरेंट में होगी बदतमीजी का शिकार
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर जब वंदना गाना गा रही होगी तब वो एक बड़ी घटना का शिकार हो जाएगी। वहीं, वंदना औऱ कुणाल के तलाक की बात भी उठेगी।
Updated : March 06, 2024 11:38 AM ISTसीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर जब वंदना गाना गा रही होगी तब वो एक बड़ी घटना का शिकार हो जाएगी। वहीं, वंदना औऱ कुणाल के तलाक की बात भी उठेगी।
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर एक से बढ़कर एक ट्विस्ट आते हुए नजर आ रहे हैं। आज का भी जो एपिसोड दिखाया जाने वाला है। उसमें फुल ड्रामा होता हुआ नजर आएगा। सीरियल में हमने देखा कि वंदना के पिता विजय की तबीयत ज्यादा खराब है। ऐसे में वंदना को उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। इस मामले में वो कुणाल की बिल्कुल भी मदद नहीं लेती है। आइए जानते हैं कि क्या दोनों के रिश्ते में आने वाले एपिसोड में कुछ सुधार देखने को मिलेगा या फिर नहीं।
एक रेस्टोरेंट में वंदना गाना गा रही होती है। ऐसे में वहां मौजूद लोग कुणाल को जमकर सुनाते भी हैं। वंदना अपने पति की इमेज की परवाह किए बिना पैसों को लेकर गाना गाने लगती है। गाना खत्म होने के बाद एक शख्स वंदना के साथ बदतमीजी करता है। उसकी बातें सुनकर कुणाल का दिमाग खराब हो जाता है। वो शख्स वंदना का हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने लगता है। वंदना का बचाव करते हुए कुणाल स्टेज पर आ जाता है और उसे बचा लेता है। सबके सामने कुणाल कहता है कि वो बीवी है मेरी। तो उसके साथ कोई बदतमीजी नहीं कर सकता है।
वंदना और कुणाल के बीच होगा तलाक
इसके बाद सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा कि कुणाल के पिता कुलदीप वंदना के गाना गाने पर आपत्ति जताएंगे। उनका ये कहना होगा कि इस तरह से गाना गाना अच्छे कलाकार को शोभा नहीं देता। ऐसे में वंदना समझाती है कि ये ऐसा सोचना लोगों की गंदी सोच है। इस चीज में कुणाल भी उसका साथ देता है। इसके बाद जब कुलदीप सभी को घर जाने की बात करेंगे तो तारा वंदना को भी साथ ले जाने की बात करेगी। इसके बाद सीरियल में तलाक लेने को लेकर बात रखती हुई नजर आएगी। वंदना को ये लगेगा कि कुणाल उससे तलाक लेना चाहता है। जब वंदना पैसे लेकर हॉस्पिटल जाएगी तो डॉक्टर उससे बोलेंगे कि पैसों की कोई जररूत नहीं है उसके पिता का इलाज शुरू हो चुका है। अब देखना ये होगा कि सीरियल की कहानी आगे क्या मोड़ लेने वाली है।