Big Boss 17 22nd November Highlights: सामान चोरी करने पर घर वालों को मिली सजा, किचन के खुलने का टाइम हुआ आधा
बिग बॉस में सभी घरवालों को क्लीननेस इंडेक्स में जीरो नंबर दिए और सभी घरवालों को घर की साफ सफाई करने के लिए 1 घंटे का अल्टीमेटम दिया
Updated : November 23, 2023 09:11 AM ISTबिग बॉस में सभी घरवालों को क्लीननेस इंडेक्स में जीरो नंबर दिए और सभी घरवालों को घर की साफ सफाई करने के लिए 1 घंटे का अल्टीमेटम दिया
शो की शुरुआत बिग बॉस एंथम से हुई जहां सब घर वाले साथ में मिलकर डांस करते हुए दिखाई दिए। उसके बाद दिल रूम के सभी सदस्य आपस में बात करते हुए दिखाई दिए और दिमाग फिल्म के सदस्य अपना कमरा साफ करते हुए नजर आए। समर्थ एग्रेसिव रूप में मुनव्वर से लड़ने आता है मुनव्वर उससे कहता है कि भाई आराम से बात कर चढ़कर बात मत कर। दोनों में बहस देखने को मिली। समर्थ ने एक-एक करके अपने बारे में सुनी बात के बारे में सभी घरवालों से क्लेरिफिकेशन मांगा। तहलका और अरुण मुनव्वर को परेशान करने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल का कमरा और दम का कमरा इस घर में राज कर के बैठा है वहीं दिमाग रूम में भी एक दो सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने जो दिल और दम के रूम वालों से मिले हुए हैं। इसके बाद तहलका और अपनी प्लानिंग को एग्जीक्यूट करते हैं और रिंकू जी से बहस करना शुरू कर देते हैं।
रिंकू जी पूरे घरवालों के सामने जिग्ना जी के लिए स्टैंड लेती हैं। इसके बाद रिंकू जी ने खानजादी को अटेंशन सीकर का नाम दे दिया। इसके बाद रिंकू जी और खानजादी में अच्छी खासी लड़ाई हो जाती है। जिग्ना जी बताती हैं कि उन्होंने अरुण के कितनी बार कपड़े धुले और कितनी बार उनके अंडरवियर धुली। उसके बाद जिग्ना जी बताती हैं कि उन्होंने इन 6 हफ्ते जो फोकट के दिन थे उसमें उन्होंने क्या-क्या किया। इसके बाद बिग बॉस में बिफोर और आफ्टर की कहानी शुरू की। बिग बॉस ने शो शुरू होने से पहले का सभी कमरों और कॉरिडोर का वीडियो दिखाया फिर बिग बॉस में घर में सभी सदस्यों के रहने के बाद की कंडीशन दिखाई।
सभी घर वाले एक-एक करके अपने सामान को पहचान रहे थे और देख रहे थे कि कैसे उन्होंने अपने बेड को गंदा करके रखा है। बिग बॉस में सभी घरवालों से कहा कि उन्हें उनका कोई भी एक्सक्यूज नहीं चाहिए। इसके बाद उन्होंने सभी घर वालों को क्लीननेस इंडेक्स में जीरो नंबर दिए और सभी घरवालों को घर की साफ सफाई करने के लिए 1 घंटे का समय दिया साथ ही अल्टीमेटम भी दिया कि उनके लोग घर के अंदर आएंगे और इंस्पेक्शन करेंगे कि घर साफ है या नहीं अगर नहीं साफ हुआ तो वह अपने तरीके से घर को साफ करेंगे। वही बिग बॉस ने सना को क्लीननेस इंचार्ज बनाया जो अभी यह तय करेंगे कि घर साफ हुआ या नहीं इसके बाद भी वह यह ध्यान रखेंगी कि घर साफ है या नहीं। जिसके पास सभी घर वाले मिलकर घर साफ करते हैं
इसके बाद बिग बॉस कर दिया हुआ एक घंटा खत्म हो जाता है और बिग बॉस अपने तरीके से पूरे घर की सफाई करवाते हैं। बिग बॉस के लोग एक बड़ा सा कंटेनर लेकर घर के अंदर आते हैं और फैला हुआ सामान रख कर ले जाते हैं। जिसके बाद खानजादी, तहलका और अरुण अपना अपना सामान लेकर भागना शुरू करते हैं। घर के लोग उनसे मना करते हैं कि वह ऐसा ना करें क्योंकि बिग बॉस इसके बाद उन्हें पनिशमेंट भी देंगे लेकिन वह नहीं मानते। बिग बॉस सभी मोहल्ले वालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं बिग बॉस ने तहलका, अरुण और खानजादी को चोरी करने के लिए पनिशमेंट भी दी।
बिग बॉस ने कहा कि जो किचन 9 घंटे के लिए खुलता था वह सिर्फ अब 4:30 घंटे के लिए खुलेगा। वह भी दिन में एक बार इसके बाद घर में जितना भी फ्रूट्स मौजूद है उसे स्टोर रूम में रख दें और इसका इंस्पेक्शन करने के लिए उन्होंने सना को कहा। तहलका ने कहा कि उसके पास सिर्फ वही तीन जोड़ी कपड़े बच्चे थे अगर वह चले जाते तो उसके पास पहनने के लिए कुछ भी नहीं बचता जिसके लिए उसने अपने कपड़ों की चोरी की और सभी घरवालों से माफी मांगा। उसके बाद घर वालों ने बिग बॉस ने घर वालों को क्लीननेस इंडेक्स में 100/100 दिए। सोने को लेकर अंकिता और विक्की ने बिग बॉस के घर का रूल ब्रेक किया वे लोग एक कमरे में सोने को लेकर सना से लड़ाई करते हुए नजर आए। मनारा रिंकू जी के साथ अंकित की एक्टिंग करती हुई दिखाई दी।