Big Boss 17 5th December Highlights: सना ने विक्की पर जमकर साधा निशाना, कहा-'आप घर तोड़ने वालों में से हैं'
बिग बॉस 17 के 5 दिसंबर, 2023 के एपिसोड में बिग बॉस ने इस बार मनारा चोपड़ा को नए पार्टनर के साथ कन्फेशन रूम में बुलाया। उधर, सना ने विक्की पर निशाना साधा।
Updated : December 06, 2023 06:56 AM ISTबिग बॉस 17 के 5 दिसंबर, 2023 के एपिसोड में बिग बॉस ने इस बार मनारा चोपड़ा को नए पार्टनर के साथ कन्फेशन रूम में बुलाया। उधर, सना ने विक्की पर निशाना साधा।
Vicky Jain and Sana Raees Khan
बिग बॉस 17 हर गुजरते एपिसोड के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जबकि शो में कंटेस्टेंट एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं लेकिन वे अक्सर अपने मतभेदों को दूर करने और बातचीत करने के लिए एक साथ भी बैठते हैं। बिग बॉस 17 का 5 दिसंबर, 2023 का एपिसोड काफी मनोरंजक था। एपिसोड की शुरुआत अंकिता लोखंडे के अपने एक्स लवर और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में किस्से साझा करने से हुई। इसके साथ ही यह एपिसोड मुख्य तौर पर सना रईस खान के घर के काम न करने के रुख के इर्द-गिर्द घूमता है।
खानजादी की हुई ऐश्वर्या से लड़ाई
ऐश्वर्या ने खानजादी को स्टोरी के बारे में गलत तरीके से प्लॉटिंग करने से रोका और साथ ही इस बारे में बात करने से मना भी किया। इससे खानजादी और ऐश्वर्या के बीच जुबानी जंग छिड़ गई और दोनों आपस में बहस करने लगती है। इसके बाद इस लड़ाई में मुनव्वर कूद पड़ते हैं फिर खानजादी से उनकी बहस होने लगती है। इस दौरान मुनव्वर, खानजादी को कहते हैं कि तुम 'विक्की ट्रेनिंग सर्विस' से सीखकर आई हो।
सना ने ड्यूटी से किया इनकार
शो में आगे सना ड्यूटी करने से इनकार कर देती हैं और इसे आराम का दिन बताकर चली जाती हैं। सना की बात का विक्की और अरुण जमकर विरोध करने लगते हैं। जबकि अनुराग कहता है कि अगर ऐसा है तो वह सारे बर्तन साफ कर देगा। इससे सना और विक्की के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद सना विक्की के लिए रैप बनाती हैं।
अंकिता-विक्की की हुई सना-अभिषेक से लड़ाई
विक्की ने सना से अकेले में बात करने से मना कर दिया। इसके बाद अभिषेक अपना आपा खो देते हैं और विक्की से बहस करने लगते हैं। आखिरकार, सभी लोग सना के पास जाते हैं और उन्हें ड्यूटी करने को कहते हैं तो वह कहती हैं कि अगर उनकी कोई मदद करे तो वह काम करने के लिए तैयार है। उधर, अंकिता ने सना से बात करने से इंकार कर दिया लेकिन आखिरकार वह बात करती है यह बताने के लिए कि वह क्या महसूस कर रही है? इसके बाद मुनव्वर, अंकिता को समझाने की कोशिश करता है कि वह सना के साथ कहां गलत कर रही है। आखिरकार, अंकिता को उसकी बात समझ आ जाती है।
मनारा-सना ने छत्र छाया पर बात की
सना का कहना है कि विक्की की छत्र छाया में सभी लोग हैं। इसके बाद मनारा कहती हैं मुनव्वर जल्द ही 'छत्र छाया' की जगह ले लेगा। इसके बाद मुनव्वर, मनारा से कहता है कि उसे सना को लड़ते हुए देखना अच्छा लगता है। सना अपनी बात से मुकर जाती हैं और फिर अंकिता से उनकी बहस होने लगती है।
सना ने लिया घरवालों के खिलाफ फैसला
जबकि सना ये कह चुकी हैं कि वह ड्यूटी नहीं करना चाहती हैं लेकिन सभी के समझाने के बाद वह बर्तन धो देती हैं फिर बिग बॉस सना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। सना ने कहा कि विक्की अपनी पर्सनालिटी छिपाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि मनारा और मुनव्वर उनके अच्छे दोस्त है लेकिन सच में ऐसा नहीं है। सना को विक्की से दिक्कत है। बिग बॉस उन्हें ड्यूटी से आजाद होने का ऑफर देते हैं क्योंकि ड्यूटी के कारण उन्हें प्रॉब्लम हुई है। बिग बॉस कहते हैं कि अगर वह उनकी बात मान लेंगी तो उन्हें सीधे दो सप्ताह के लिए ड्यूटी से आजाद होने का मौका मिलेगा लेकिन इसके बदले उन्हें घर का आधा राशन छोड़ना पड़ेगा। वह ऐसा करने के लिए तैयार हो जाती है।
घरवालों को आया सना पर गुस्सा
सना के फैसले से मनारा को छोड़कर पूरा घर परेशान है। इसके बाद सना ने अरुण और तहलका पर उसे धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। खानजादी ने सना को यह बताने की कोशिश की कि किसी ने भी उसके लिए स्टैंड नहीं लिया है, जिसके कारण खानजादी और मनारा के बीच बहस शुरू हो जाती है। दूसरी तरफ ऐश्वर्या शर्मा, इसमें कूदने की जगह वहां से चली जाती हैं। आख़िरकार, ख़ानज़ादी भी वहां से बाहर चली जाती है।
सना ने लगाया विक्की पर आरोप
अपनी स्वार्थी जरूरतों के लिए राशन का आधा हिस्सा छोड़ने की वजह से घरवाले सना पर बेहद नाराज हुए। सना ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें सनी आर्या और अरुण महाशेट्टी लगातार परेशान करते थे लेकिन किसी ने उनके लिए स्टैंड नहीं लिया, जबकि विक्की जैन हमेशा उनके चुटकुलों पर हंसते थे। उन्होंने आगे कहा, 'विक्की घर तोड़ने वाला है। ये घर तोड़ने वालों में से है। ये मकान तोड़ने वालों में से है।'
अंकिता ने सुशांत को किया याद
अंकिता ने अभिषेक से कहा कि मेहनत करो तुम जरूर बॉलीवुड जाओगे क्योंकि जिसे करना था, उसने किया नहीं। लोग उसका मजाक उड़ाते थे। 'काई पो चे' के दौरान तो वो घंटो क्रिकेट खेलता था। धोनी वाली मूवी के समय भी बहुत मेहनत की थी। हम रांची भी गए थे। धोनी के घर भी गए थे। साक्षी से मिले थे। वो जो जो लिखता था वो सब करता था। उसे बहुत स्क्रिप्ट्स ऑफर हुई थी लेकिन वो सही समय का इंतजार कर रहा था। मेरे पास उसकी सारी डायरी भी थी। हमारा बस एक झगड़ा हुआ और फिर ब्रेकअप हो गया। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।
मुनव्वर और मनारा की दोस्ती में आई दरार
मनारा, मुनव्वर से कहती हैं कि वह उसकी छत्र छाया में नहीं रहना चाहती है। इससे उन्हें परेशानी होती है, तो मुनव्वर नाराज होकर चला जाते है। मनारा चिल्लाती है और मुनव्वर हंसते है। आख़िरकार, दोनों एक-दूसरे की बात बिना सुने ही चले जाते हैं जिससे मनारा इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। उधर अरुण घर का माहौल हल्का करने की कोशिश करते हैं। तो वहीं ईशा अभिषेक को चिढ़ाते हुए उसे ताना मारती है। समर्थ उसका पीछा करता है, जिससे वह फिर से नाराज हो जाती है। इसके बाद वह पूरे समय समर्थ पर कमेंट करती रहती है।
कन्फेशन रूम में गई मनारा-ईशा
मनारा ने अब ईशा के साथ मिलकर घरवालों पर नए कमेंट किए। ईशा और मनारा, सना की स्थिति पर क्या महसूस करते हैं, इस बारे में भी बात करते हैं? बिग बॉस बताते हैं कि कैसे समर्थ से परेशान होने पर ईशा अभिषेक के पास जाती है और मुनव्वर से परेशान होने पर मनारा अनुराग के पास जाती है। हालांकि, दोनों शख्स उनके लिए रिस्पेक्ट नहीं देते हैं। इस बीच, विक्की अरुण और अनुराग को बताता है कि मनारा, सना की स्थिति को देखकर मजे ले रही हैं।