Big Boss 17 7th December Highlights: ऐश्वर्या ने किया पावर का गलत इस्तेमाल, ईशा अपनी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए लगती हैं इंजेक्शन
सामान के बंटवारे को लेकर ऐश्वर्या और खानजादी में लड़ाई होती है। ऐश्वर्या पर सभी घर वाले आरोप लगा कि अगर उन्हें पावर मिली है तो वह उसका गलत इस्तेमाल न करें।
Updated : December 08, 2023 09:36 AM ISTसामान के बंटवारे को लेकर ऐश्वर्या और खानजादी में लड़ाई होती है। ऐश्वर्या पर सभी घर वाले आरोप लगा कि अगर उन्हें पावर मिली है तो वह उसका गलत इस्तेमाल न करें।
शो की शुरुआत बिग बॉस एंथम सोंग होती है जहां पर सभी घर वाले मिलकर एक साथ डांस कर रहे होते हैं। बिग बॉस में एक राजसभा जैसा सेट तैयार किया जाता है जहां पर पावर को लेकर लड़ाई होनी होती है। सामान के बंटवारे को लेकर ऐश्वर्या और खानजादी में लड़ाई होती है। ऐश्वर्या पर सभी घर वाले आरोप लगा कि अगर उन्हें पावर मिली है तो वह उसका गलत इस्तेमाल न करें। इसके अभिषेक और इसे अपनी पुरानी रिलेशनशिप को लेकर आपस में झगड़ा करते हैं। विक्की ईशा और अभिषेक को समझाते हैं कि घर से रिलेटेड झगड़ा करो और किसी चीजों से रिलेटेड झगड़ा कर लो लेकिन पर्सनल बातों को इस शो में मत लाओ। अभिषेक ने ईशा को बोला कि उसे पार्टी करना अपनी ब्यूटी को एनहांस करने के लिए इंजेक्शंस लेना पसंद है जिसको लेकर उन्होंने उन्हें कई बार घर में टौंट किया।
समर्थ ने ईशा को समझाया कि अगर किसी का लेवल गिरा हुआ है और वह आपकी फैमिली और आपके पर्सनल लाइफ के बारे में बोल रहा है तो आपको कुछ नहीं बोलना है इससे आपका बाहर गलत इंपैक्ट जाता है और आपके कैरेक्टर पर उंगली उठती है। ईशा ने कहा कि मैं अपने डिफेंस के लिए बोलेगी तो समर्थ बोला आप नहीं बोला आप इतने घटिया लेवल तक मत गिरो। अभिषेक से मुनव्वर ने पूछा कि तुमने जो किया उसे तुम्हें बैटर फील हो रहा है तो अब अपने किए पर पछताना नहीं और बाथरूम में जाकर रोना नहीं। बिग बॉस सभी घर वालों को बोलते हैं सभी घर वाले आपस में बात करके बता दे की आपके मकान में पावर किसको दी जाए। वहीं मकान नंबर एक ने नील को इम्यूनिटी का दावेदार बनाया। मकान नंबर दो ने अरुण को इम्यूनिटी का दावेदार बनाया। वहीं मकान नंबर तीन आपसी सहमति से इम्यूनिटी के लिए कोई भी दावेदार नहीं बना पाए इसलिए वह इम्यूनिटी जीतने के लिए इससे बाहर हो गए।
बिग बॉस में सभी दोनों दावेदारों के घर वालों को इम्यूनिटी जीतने के रूल समझाएं और दोनों मकानों में से किन्हीं दो सदस्यों को ही मुकाबले में उतरने के लिए कहा बिग बॉस डिसीजन मेकर की भूमिका में रखते हैं इम्युनिटी पावर का गेम एक बैटलफील्ड बन गया और सब के सब ने वहां पर लड़ाई करना शुरू कर दिया। अभिषेक ने बोला कि सब जो बोले वह भी सुनो ना तुम मुनव्वर की चमची बन रही हो वह जो बोलना तुम वही कर रही हो। बिग बॉस ने कहा था कि मुझे तो ऐसा लग ही नहीं कि इस टास्क में घर के सदस्य के लिए मुझे ऐसा लगा कि इस टास्क में कुछ बच्चे खेल रहे हैं जिन्हें उनके गेम में मजा आया। वही इम्युनिटी पावर में अरुण ने इम्यूनिटी जीती।