Big Boss Promo : बिग बॉस ने दिया घरवालों को दिवाली का तोहफा, पार्टी में जमकर थिरकेंगे सभी कंटेस्टेंट
रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले स्वैग सी फोटो खिंचवाते और डांस करते नजर आ रहे हैं।
Updated : November 16, 2023 08:26 AM ISTरियलिटी शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले स्वैग सी फोटो खिंचवाते और डांस करते नजर आ रहे हैं।
Big Boss House Contestant
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों ढेर सारे हंगामे हो रहे हैं। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स बेशक ज्यादा खास गेम नहीं खेल रहे हैं, लेकिन हर कोई एक-दूसरे के खूब लड़ रहा है। शो में रोज किसी न किसी की लड़ाई होती है और बीते दिनों बाबू भइया यानी अनुराग डोभाल का गुस्सा भी फट गया था। तो वहीं विक्की और अंकिता का झगड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों नेशनल टीवी पर अपने रिश्ते को तार-तार करवाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ खानजादी और अभिषेक की लव स्टोरी में प्यार कम तकरार ज्यादा देखने को मिल रही है। दोनों की लव स्ट्रोय में ईशा अपनी टांग अड़ाए हुए चल रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक को नॉमिनेट किए जाने के बाद उन्होंने पूरा घर सिर पर उठा लिया था।
इस बीच बिग बॉस का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोमो क्लिप में सभी घरवाले जमकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि दिवाली पार्टी का वीक है। बिग बॉस ने आप सभी के लिए एक धमाकेदार पार्टी होस्ट की है लेकिन इस पार्टी में सिर्फ वही सदस्य शामिल हो सकेंगे जिन्हें इन्वाइट किया गया होगा। इस दौरान सभी घरवाले काफी एक्साइटेड दिखे। सबसे पहला इनविटेशन कार्ड अभिषेक कुमार को मिला फिर तहलका और फिर मनारा को। लेकिन ये सिर्फ प्रैंक था सभी कंटेस्टेंट को इस पार्टी में इन्वाइट किया गया है। इस बात से बिग बॉस भी हैरान रह जाते हैं फिर सभी तैयार होकर पार्टी एरिया में में पहुंचते हैं जहां फोटोग्राफर्स उनकी तसवीरें लेने के लिए तैयार खड़े हैं।
एक-एक घर सभी कंटेस्टेंट पोज देकर फोटो खिंचवाते हैं फिर पार्टी में सब जोर-जोर से डांस कर धमाल मचाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अंकिता विक्की से प्रेग्नेंसी टेस्ट के बारे में बात करती नजर आई। फिर दोनों के बीच टाइम नहीं देने को लेकर झगड़ा हुआ। दूसरी तरफ शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें अभिषेक कुमार, खानजादी, तहलका और अंकिता को नॉमिनेट किया गया जबकि अनुराग शो के अंत तक के लिए नॉमिनेटेड हैं। अभिषेक ने अपना नाम लिए जाने पर जमकर बवाल मचाया और फिर अंकिता से उनकी लड़ाई हो गई।