हिमांशी खुराना ने ब्रेकअप होते ही लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, ट्रोलिंग की बीच लीक हुई असीम रियाज की चैट
हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपने और असीम रिजाय के ब्रेकअप का ऐलान किया था। जिसके बाद हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया।
Updated : December 08, 2023 08:01 AM ISTहाल ही में हिमांशी खुराना ने अपने और असीम रिजाय के ब्रेकअप का ऐलान किया था। जिसके बाद हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया।
हिमांशी खुराना और असीम रियाज की लव स्टोरी बिग बॉस 13 के घर में शुरू हुई थी। शो के दौरान हिमांशी खुराना और असीम रियाज ने एक दूसरे के प्यार का भी इजहार किया था। हालांकि हिमांशी खुराना और असीम रियाज अपने इस रिश्ते को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। चार साल साथ रहने के बाद हिमांशी खुराना और असीम रियाज ने ब्रेकअप कर लिया है। हाल ही में हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। हिमांशी खुराना दावा किया था कि धर्म अलग होने की वजह से उनका रिश्ता नहीं चल पाया।
हिमांशी खुराना और असीम रियाज के ब्रेकअप की खबर सामने आते ही हंगामा मच गया था। लोगों ने हिमांशी खुराना को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया था। वहीं असीम रियाज भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इसी बीच हिमांशी खुराना और असीम रियाज को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपने और असीम रियाज के चैट लीक कर दिए हैं।
एक्स पर ट्वीट करते हुए हिमांशी खुराना ने लिखा, मैं अपने इस ट्वीट के जरिए आखिरी बात बताना चाहती हूं कि मैं एक सैक्यूलग इंसान हूं। मैं किसी के धर्म की बेइज्जती नहीं कर रही। मैंने बस अपना धर्म चुना है। मैं किसी पर भी अपने ब्रेकअप का इल्जाम नहीं लगा रही हूं। मैं नहीं चाहती कि कोई भी किसी पर इल्जाम लगाए। यहां पर सारी गलती मैं मानने के लिए तैयार हूं। मैंने समझाने की कोशिश की है लेकिन लोग समझना ही नहीं चाहते।
इस ट्वीट के साथ हिमांशी खुराना ने एक चैट भी शेयर किया है। इस लीक चैट में असीम रियाज और हिमांशी खुराना आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। चैट में दोनों ने माना है कि धर्म अलग होने की वजह से वो साथ नहीं रह सकते। इस ट्वीट के साथ ही हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। हिमांशी खुराना ने अपना एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिया है।