बिग बॉस 16: इंस्टा लाइव आकर एमसी स्टैन ने फिर रचा इतिहास, BTS को दी कड़ी टक्कर
बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन ने लाइव आकर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। इस बार एमसी स्टैन ने बीटीएस को कड़ी टक्कर दे डाली है।
Updated : February 17, 2023 12:05 PM ISTबिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन ने लाइव आकर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। इस बार एमसी स्टैन ने बीटीएस को कड़ी टक्कर दे डाली है।
बिग बॉस 16 जीतने के बाद से ही एमसी स्टैन के सितारे बुलंदी पर चल रहे हैं। बिग बॉस 16 को जीतने के साथ ही एमसी स्टैन ने रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में एमसी स्टैन ने तेजस्वी प्रकाश, सिद्धार्थ शुक्ला और विराट कोहली जैसे सितारे को पछाड़ दिया था। एमसी स्टैन पहले ऐसे सितारे बन गए हैं जिनकी पोस्ट को लोग हद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी बीच एमसी स्टैन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एमसी स्टैन एशिया के उन सेलेब्स में शामिल हो गए हैं जो कि इंस्टाग्राम लाइव पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप रखते हैं।
बिग बॉस 16 का विनर बनने के बाद एमसी स्टैन पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एमसी स्टैन ने फैंस से बात की थी। इस दौरान 541 हजार लोगों ने एक ही समय पर एमसी स्टैन के इंस्टाग्राम लाइव को देखा था। इसी के साथ एमसी स्टैन ने शाहरुख खान के रिकॉर्ड को धराशाही कर दिया है। इतना ही नहीं एमसी स्टैन ने तो अब बीटीएस के मेंबर्स जंगकुक और वी को भी कड़ी टक्कर देनी शुरू कर देती है।
एमसी स्टैन इस लाइव के साथ बीटीएस, रोनाल्डो, डैरेक और निकी मिनाज जैसे सितारों के साथ खड़े हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ही बीटीएस मेंबर जंगकुक ने लाइव आकर अपने फैंस से बात की थी। चंद मिनटों में ही जंगकुक के लाइव की व्यूअरशिप 922K पहुंच गई थी। जिसके कई दिन बाद तक भी जंगकुक सोशल मीडिया पर छाए रहे।
After Bigg boss
— JᎥyadur🏀 (@iamJiyadur_) February 16, 2023
Priyanka insta live :- 80k
Archana insta live :- 22k
Shalin insta live :- 20k
Abdu insta live :- 28k
Total 151k
Mc Stan :- 541k
At this moment this guy is probably the most popular guy in India! I think sare contestant Total bhi 541k nahin hoga #McStan pic.twitter.com/VuuEFfSMKD
गौरतलब है कि बिग बॉस 16 का फिनाले होने के बाद से ही एमसी स्टैन लोगों के निशाने पर थे। लोग कह रहे थे कि एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बनने के लायक नहीं हैं। एमसी स्टैन ने कभी भी बिग बॉस 16 के खेल को गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में एमसी स्टैन को बिग बॉस 16 नहीं जीताना चाहिए था। हालांकि लगातार टूट रहे रिकॉर्ड्स ने हेटर्स के इस दावे को गलत साबित कर दिया है।