बिग बॉस 16: मोहल्ले की आंटियों की तरह घरवालों की चुगली करते दिखे साजिद-रितेश देशमुख, मजेदार है प्रोमो
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बिग बॉस 16 के घर में अपनी नई मराठी फिल्म वेद को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान घर के अंदर रितेश डायरेक्टर साजिद खान संग मिलकर खुब मस्ती करेंगे।
Updated : December 23, 2022 12:47 PM ISTरितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बिग बॉस 16 के घर में अपनी नई मराठी फिल्म वेद को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान घर के अंदर रितेश डायरेक्टर साजिद खान संग मिलकर खुब मस्ती करेंगे।
बिग बॉस 16 में इस वक्त काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच कई सारे सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन करने के लिए शो में आते हुए दिखाई दिए हैं। हाल ही में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बिग बॉस के घर में अपनी फिल्म वेद का प्रमोशन करने के लिए आएंगे। इस दौरान शो के कंटेस्टेंट साजिद खान अपने दोस्त और को-स्टार रितेश देशमुख के साथ मिलकर घरवालों के बीत कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। इससे जुड़ा प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है।
कलर्स टीवी ने अपने चैनल पर जो बिग बॉस 16 से जुड़ा प्रोमो शेयर किया है उसकी शुरूआत में रितेश देशमुख सलमान खान के साथ स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं। इस मोमेंट को जेनेलिया काफी एंजॉय करती हुई दिखाई देती हैं। उसके बाद रितेश देशमुख और जेनेलिया बिग बॉस के घर में पहुंचते हैं। रितेश और साजिद मोहल्ले की आंटियों की तरह बिग बॉस में हुई विवादित चीजों पर बात करते हुए दिखाई देते हैं। रितेश वीडियो में कहते हैं कि जब भी टीना की लड़ाई होती है तो एक्टर शालीन भनोट खड़े होकर कहते है कि अब मुझे किस से लड़ाई करनी है। वहीं, एमसी स्टेन के बालों में जुए मारने की एक्टिंग करते हुए साजिद खान ने कहा कि अगली बार जब 25 लाख रुपये गए तब मैं कहूंगा वाट द टक। इस पर रितेश देशमुख कहते हैं कि पहले भी तेरी टक-टक की वजह से 25 लाख रुपये गए थे। यहां देखिए बिग बॉस 16 से जुड़ा हुआ प्रोमो।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 दिसंबर के दिन रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मराठी फिल्म वेद रिलीज होने जा रही है। दोनों पत्नी-पत्नी इस फिल्म के प्रमोशन में जबरदस्त तरीके से जुटे हुए हैं। वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान कई घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे।