Big Boss 17 6th December Highlights: 'दम' हाउस में शिफ्ट होने पर निकला विक्की-अंकिता का दम, एक-दूसरे के खिलाफ चली चाल
बिग बॉस 17 के 6 दिसंबर, 2023 के एपिसोड में अनुराग-नील के कारण अंकिता-विक्की में जबरदस्त लड़ाई। बाकी घरवालों ने लड़ाई देखकर मजे लिए।
Updated : December 07, 2023 06:39 AM ISTबिग बॉस 17 के 6 दिसंबर, 2023 के एपिसोड में अनुराग-नील के कारण अंकिता-विक्की में जबरदस्त लड़ाई। बाकी घरवालों ने लड़ाई देखकर मजे लिए।
Ankita Lokhande and Vicky Jain
बिग बॉस 17 का 6 दिसंबर 2023 का एपिसोड काफी रोमांचक और दिलचस्प रहा क्योंकि मेकर्स ने फिर से कंटेस्टेंट के रूम को लेकर फेरबदल कर दी। एपिसोड में कुछ खूबसूरत पल भी देखने को मिले। दरअसल, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा ने कल की बड़ी लड़ाई के बाद इस पर बात की और अपने झगड़े को सुलझा लिया। मुनव्वर ने उन्हें 'बदतमीज' कहने के लिए माफी मांगी। मनारा ने मुनव्वर का सॉरी एक्सेप्ट कर लिया जबकि जबकि मैरिड कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे एक बार फिर झगड़ पड़े। उधर, विक्की जैन और सना रईस खान को एक बार फिर घर के कामकाज को लेकर बहस करते देखा गया।
बिग बॉस ने दिया घरवालों को तोहफा
बिग बॉस सभी को मोहल्ले की चौक पर बुलाते हैं और विक्की भैया से थोड़ा मस्ती-मजाक करते हैं। इसके बाद बताते हैं कि मकानों के खुलने का समय आ गया है। लेकिन किसका पता क्या होगा, ये पहले तय किया जाएगा। बिग बॉस घरवालों से बातचीत करते हैं। बिग बॉस ने पहले दिल के मकान का गेट खोला और कहा कि सवाल ये है कि वह ये मकान किस ग्रुप को दें क्योंकि आज जो मकान बटेंगे वो ग्रुप्स के हिसाब से दिए जाएंगे।
अंकिता-विक्की को मिला ऑफर
बिग बॉस ने पहले अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाया और ऑफर दिया कि दिल का मकान आपका हो सकता है, मगर उसके लिए आपको विक्की जैन को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना होगा। अंकिता मना कर देती हैं कि वह ऐसी शर्त मानकर दिल का मकान नहीं चाहेंगी और विक्की भी उनको कभी ऐसे नॉमिनेट नहीं करेंगे। इसके बाद विक्की जैन को बुलाया जाता है। उन्हें भी ये ऑफर दिया जाता है कि उन्हें दिल का मकान मिलेगा लेकिन नील की जगह अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दें। लेकिन विक्की ने भी मना कर दिया। कहा कि जहां आप भेजेंगे वहां चले जाएंगे। विक्की कहते हैं कि अगर उन्हें अंकिता के बदले किसी दूसरे का नाम मिलेगा तो वो कर सकते हैं। बिग बॉस पूछते हैं कि बताएं वो किसे कर सकते हैं तो विक्की अनुराग का नाम लेते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि क्या विक्की भैया, कैसे दिखोगे आप। अनुराग को बचाने के लिए नील को नॉमिनटे कर दिया। अब नील से बनाने के लिए अनुराग को करना चाह रहे हैं। इसके बाद बिग बॉस उन्हें बाहर भेजकर सभी घरवालों को ऑफर बताते हैं कि विक्की ने क्या बातें की।
अंकिता-विक्की की हुई लड़ाई
अंकिता लोखंडे ने विक्की की प्लानिंग को समझने की कोशिश की और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने सच में अनुराग का नाम लिया था या बिग बॉस ने उन्हें ऑफर दिया था। बाकी कंटेस्टेंट भी विक्की भैया पर भरोसा करने के लिए अनुराग का मजाक उड़ाते हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों से चिढ़े विक्की ने इस मामले पर अंकिता से बात करने से इनकार कर दिया। विक्की ने कहा, 'ये क्या है पूछताछ। मुझे नहीं बताना है कुछ। मैं सब कुछ नहीं बता सकता। मेरे दिल में फीलिंग्स थी, तो मैंने बोल दिया। बस।'
विक्की-सना की लड़ाई में मुनव्वर ने किया कमेंट
जब से बिग बॉस ने कहा है कि सना, विक्की की फॉलोअर है तब से दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है जबकि उससे पहले दोनों के रिश्ते अच्छे थे। लॉयर ने घर के कामों की ड्यूटी न करने के बदले में घर का आधा राशन छोड़ने का बड़ा फैसला लिया। इसका लगभग सभी ने विरोध किया। इस टॉपिक पर दोनों एक बार फिर झगड़ पड़े। सना ने विक्की से कहा, 'जब से तुमसे दूर हुई हूं, जाग गई हूं।' सना की बात पर कॉमेडियन-रैपर मुनव्वर फारुकी ने शानदार कमेंट कर अंकिता से कहा, 'कैसे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड जैसे झगड़ते है।'इसके अलावा, मुनव्वर ने अंकिता लोखंडे से कहा कि अगर सना उनके पति की इंसल्ट करती हैं, तो उन्हें उनसे अच्छे से बात नहीं करनी चाहिए और हर बार उन्हें समझाने की कोशिश करनी चाहिए। अंकिता को इसका एहसास हुआ और उन्होंने सना से कहा कि उन्हें एक ही टॉपिक पर बार-बार नहीं लड़ना चाहिए। बाद में उन्होंने मुनव्वर को उनकी गलती का एहसास कराने के लिए धन्यवाद भी दिया।
कंटेस्टेंट के रूम में हुई फेरबदल
कमरों में फेरबदल के दिलचस्प प्रोसेस के बाद सभी कंटेस्टेंट को नया पता मिला। दम रूम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अनुराग डोभाल, खानजादी, अभिषेक कुमार और सना रईस खान पहुंचे। ऐश्वर्या शर्मा और अरुण महाशेट्टी को शक्तिशाली दिमाग रूम मिला, जबकि नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल और रिंकू धवन को दिल रूम मिला।