Bigg Boss 17: अब्दु रोजिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में बनाएगी मस्ती का माहौल, अब होगा डबल एंटरटेनमेंट
अब्दु रोजिक का बिग बॉस 17 में स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइये आप
Updated : November 25, 2023 05:18 PM ISTअब्दु रोजिक का बिग बॉस 17 में स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइये आप
बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट के फ्लॉप तरीकों को देख कर ऑडियंस बोर हो गई है। शायद यही वजह है कि मेकर्स कुछ नए सेलेब्स को घर में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों राखी सावंत, अंजलि अरोड़ा का नाम सामने आया था। अब ताजा रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस के घर में एक बार फिर अब्दु रोजिक आने वाले हैं।
अब्दु को बिग बॉस 16 में साजिद खान की मंडली में देखा गया था। निमृत कौर के साथ उनके अफेयर वाले एंगल को ऑडियंस ने पसंद किया था। उनकी सिंगिंग को एंटरटेनमेंट का डोज़ कहा गया था। अब अब्दु बिग बॉस 17 में भी नज़र आ सकते हैं। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार अब्दु को इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर बुलाया गया है। अब उनकी एंट्री कब होती है ये देखने का इंतजार हो रहा है।
बता दें, बिग बॉस का ये हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस बार घर में ओरी को एंट्री हो रही है। साथ ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की माँ अपने बच्चों को समझाने शो में आने वाली हैं। एक प्रोमो सामने आया था जिसमें अंकिता की सास उन्हें बेटे पर चप्पल से मारने के लिए डांट रही है। ये एपिसोड आज रात को टेलीकास्ट किया जायेगा। कल के एपिसोड में अरबाज़ खान और सोहेल खान अपनी मस्ती के साथ घरवालों के साथ नज़र आयेंगे।