Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर गेम में आगे बढ़ रही हैं अंकिता? यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते नजर आई। इससे दिवंगत एक्टर के फैंस खुश नहीं हैं।
Updated : December 09, 2023 09:40 AM ISTबिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते नजर आई। इससे दिवंगत एक्टर के फैंस खुश नहीं हैं।
Ankita With Sushant
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान के साथ वीकेंड का वार में फुल-ऑन ड्रामा देखने को मिला। शो में सलमान खान ने अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच हुई गंदी लड़ाई को लेकर अभिषेक की जमकर झाड़ लगाई। दूसरी तरफ मुनव्वर फारुकी ने अंकिता लोखंडे को वेस्ट बिन बताया। इसके बाद में उन्होंने एक-दूसरे से बात करके अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश की जब अंकिता ने फिर से अपनी बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया लेकिन सीधे तौर पर नहीं।
मुनव्वर फारुकी ने कहा कि अंकिता लोखंडे लोगों से झगड़ा करने के बाद उन्हें भड़काती रहती हैं, ताकि सभी उन्हें अच्छा समझें। मुनव्वर का कहना है कि यह गलत है और इसलिए वह फेक है। अंकिता ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि असल जिंदगी में वह ऐसी ही हैं और एक बार जब वह किसी के साथ रिश्ता बनाती हैं या अगर कोई उनके पास क्लैरिफिकेशन लेकर आता है, तो वह उन्हें मना नहीं कर सकती हैं, वह अपने दिल में गलत फीलिंग नहीं रख सकती हैं। अंकिता का कहना है कि वह असल जिंदगी और बाहरी दुनिया में भी ऐसी ही हैं।
Why har baar ankita ko #SSR ko bich me lana he? Kitni footage khaegi #SushantSinghRajput k naam se?
— SB (@ms_shin11) December 8, 2023
इसके बाद में अंकिता ने मुनव्वर को समझाया कि उनकी लाइफ में उनका सबसे बड़ा ब्रेक-अप हुआ था। हालांकि, दूसरे शख्स ने उनके साथ गलत किया था और लोगों ने उन पर उंगलियां उठाई, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें ब्लेम नहीं किया। अंकिता ने सुशांत का नाम नहीं लिया, लेकिन अंकिता की जिंदगी में सिर्फ एक बड़ा ब्रेक-अप सबसे ज्यादा चर्चा में है और वह है सुशांत के साथ। यह पहली बार नहीं है जब अंकिता ने सुशांत का जिक्र किया है। 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस बीच-बीच में सुशांत का जिक्र करती रहती हैं।
अंकिता का लगातार अपनी बेतरतीब बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करना दिवंगत एक्टर के फैंस को अच्छा नहीं लग रहा है। वहीं बिग बॉस 17 एपिसोड के बाद भी सुशांत का जिक्र उनके फैंस को रास नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा, 'अंकिता क्या कर रही हैं सिर्फ सुशांत की बातें', एक अन्य ने कहा, 'मुनव्वर ही जीतेगा, अंकिता चाहे सुशांत की जितनी भी बातें कर लें।' बिग बॉस 17 के अगले एपिसोड में सलमान खान के-पॉप स्टार ऑरा का वेलकम करेंगे।