Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के एक छोटे दांव से अंकिता लोखंडे हुईं परेशान, बौखलाहट में की ये हरकत
मुनव्वर फारुकी ने एक ऐसा दांव खेला है जिससे टीवी स्टार अंकिता लोखंडे काफी परेशान नजर आ रही हैं।
Updated : November 15, 2023 11:01 PM ISTमुनव्वर फारुकी ने एक ऐसा दांव खेला है जिससे टीवी स्टार अंकिता लोखंडे काफी परेशान नजर आ रही हैं।
Bigg Boss 17 के इस हफ्ते का नॉमिनेशन काफी मजेदार होने वाला है। प्रोमो के मुताबिक 3 सदस्यों का नॉमिनेशन कंफर्म हो चुका है। आपको बता दें कि इस हफ्ते शो के मेकर्स ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया काफी इंटरेस्टिंग रखी है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस घर के कंटेस्टेंट को किसी दूसरे कंटेस्टेंट के नाम का दिया बुझाने को कहेंगे जिसके आधार पर नॉमिनेशन होगा। यानी जिसके दिए सबसे ज्यादा बुझेंगे वह सदस्य घर से बाहर होने के लिए नोमिनेट हो जाएगा। वहीं इस प्रक्रिया के बीच मुनव्वर फारुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से पिछले हफ्ते का बदला लेते हुए उन्हें एक बड़ा झटका देने वाले हैं। जिससे एक्ट्रेस काफी बौखलाती नज़र आएंगीं।
मुनव्वर और अंकिता का रिश्ता
स्टैंड उप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का रिश्ता अगर शुरूआती दिनों से देखा जाए तो वह घर में काफी अच्छा दिखाई दे रहा था। हलांकि, दोनों के बीच कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले लेकिन वह हर बार अपने मतभेदों को आसानी से सोल्व कर लेते थे। लेकिन बीते हफ्ते से दोनों के रिश्ते में काफी खटास देखने को मिल रही है, दरअसल पिछले इम्यूनिटी टास्क में अंकिता लोखंडे ने सबसे पहले अपने खास दोस्त मुनव्वर को ही बाहर निकाला था जिससे शायर मुनव्वर फारुकी काफी उदास थे। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने एक्ट्रेस से बात-चीत कर उसे भी सोल्व कर लिया था। यहीं इस हफ्ते मुनव्वर ने अपनी चालाकी दिखाते हुए एक्ट्रेस को एक जोरों का झटका दिया है जिसे देख घर वालों के साथ-साथ ऑडियंस भी काफी शॉक में हैं।
मुनव्वर ने किया अंकिता को नोमिनेट
कल रात के धमाकेदार प्रोमो के मुताबिक जब Bigg Boss, मुनव्वर फारुकी को किसी कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नोमिनेट करने को कहेंगे तब वह बिना सोचे-समझे अपनी दोस्त अंकिता लोखंडे को नोमिनेट करेंगे। और साथ ही यह भी बोलेंगे कि "मुझे लगा आप मेरी दोस्त हो। लेकिन जब आप दिल से खेलते हो ना तो प्लीज दूसरे के दिलों का भी ख्याल रखिए।अगर आप मेरे लिए आएंगी तो मैं आपके लिए आउंगा। जिसके बाद एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का चेहरा देखने लायाक होगा। यही फैंस मुनव्वर के इस शानदार दांव से काफी खुश हैं और अब एक्ट्रेस का अगला स्टेल देखना चाहते हैं कि वह बोख्लाहत में आकर क्या करने वाली हैं।