Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के प्यार को इंवेस्टमेंट बताकर बुरा फंसे विक्की जैन, अंकिता लोखंडे ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हाल ही में विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे और उनके प्यार को इंवेस्टमेंट बताया था। इसी बीच अंकिता लोखंडे ने अपने पति को करारा जवाब दे दिया है।
Updated : December 05, 2023 07:27 AM ISTहाल ही में विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे और उनके प्यार को इंवेस्टमेंट बताया था। इसी बीच अंकिता लोखंडे ने अपने पति को करारा जवाब दे दिया है।
बिग बॉस 17 के घर में जाना अंकिता लोखंडे को काफी भारी पड़ रहा है। पहले दिन से ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े हो गए हैं। बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन ने साफ कर दिया है कि उनको अंकिता लोखंडे से प्यार नहीं है। वो तो केवल खुद के नाम को ऊंचाईयों पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने विक्की जैन की चालाकी सबको बता दी थी। इतना ही नहीं खुद विक्की जैन भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि अंकिता लोखंडे उनके लिए एक इंवेस्टमेंट है।
2 दिन पहले ही सना से बात करते हुए विक्की जैन ने कहा, अंकिता लोखंडे मेरे लिए एक इंवेस्टमेंट है। अंकिता लोखंडे की वजह से मैं इस जगह पर पहुंचा हूं। ये बयान उड़ते उड़ते अंकिता लोखंडे के कानों तक जा पहुंचा है। यही वजह है जो अंकिता लोखंडे ने बिना देर किए विक्की जैन की क्लास लगा दी। अकेले में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को खूब खरीखोटी सुनाई।
वहीं विक्की जैन ये बात मानने को ही तैयार नहीं हैं कि उन्होंने कोई गलत बात कही है। अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से कहा कल तुमने मुझे अपनी इंवेस्टमेंट बताया। विक्की जैन ने जवाब में कहा कि कल सब लोग किस्मत की बात कर रहे थे। मैंने कहा था कि किस्मत जैसा कुछ नहीं होता है। अपने बिजनेस को खड़ा करने में मैंने बहुत मेहनत की है। यही वजह है जो मैं इस मकाम पर पहुंचा हूं।
अंकिता लोखंडे ने आगे कहा कि वो सब तो ठीक है लेकिन तुमने नेशनल टीवी पर मुझे अपनी इंवेस्टमेंट कैसे बता दिया। विक्की जैन ने कहा, मैं किस्मत को अपने काम का क्रेडिट नहीं दे सकता। अंकिता लोखंडे ने आगे भड़कते हुए कहा, तुमने घरवालों के सामने मुझे अपनी इंवेस्टमेंट कैसे बताया। हम दोनों का मिलना किस्मत में लिखा था। तुम मेरे बारे में कितनी घटिया सोच रखते हो।