Bigg Boss 17: अनुपमा स्टार गौरव खन्ना पत्नी आकांक्षा संग लेंगे सलमान के शो में एंट्री?
अनुपमा सीरियल का ये स्टार भी अपनी पत्नी सिंग बिग बॉस 17 में लेगा हिस्सा?
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTअनुपमा सीरियल का ये स्टार भी अपनी पत्नी सिंग बिग बॉस 17 में लेगा हिस्सा?
बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद लगातार बिग बॉस 17 की चर्चा की जा रही है। एक के बाद एक नए नए नाम इस शो के लिए आ रहे हैं। इस बार तो कपल थीम की बात भी कही जा रही है। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। बस सलमान खान के साथ एक छोटा सा टीजर ही मेकर्स ने रिलीज किया है। इस बीच शो में कौन कौन आएगा, इस पर तो खूब चर्चा हो रही है।
कपल थीम के लिए बात करें तो अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा- नील भट्ट जैसे एक्टर्स का नाम सामने आया है। इस बीच में एक बज अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना का भी जो कि शो में अनुज कपाड़िया का रोल करते हैं। फैंस चाहते हैं कि वो भी अपनी पत्नी आंकाक्षा संग शो में जाएं। लेकिन क्या वाकई में ऐसा होगा।
इस पर गौरव की पत्नी और एक्ट्रेस आकांक्षा चमोली ने खुलकर बात की है। उन्होंने एक वेब साइट से बात करते हुए कहा, "हां यार, मैं करना चाहती हूं। गौरव शायद नहीं करना चाहते क्योंकि वो डरते हैँ। लेकिन हां क्यों नहीं। मैं लगती हूं ना बिग बॉस मैटिरियल।'' हालांकि आकांक्षा रोजाना बिग बॉस देखने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वो बिग बॉस कभी कभी या सोशल मीडिया पर देख लेती हैं और वहीं से अपडेट रहती हैं।
आकांक्षा अब टीवी की दुनिया में एक्टिव नही हैं। लेकिन उन्होंने स्वरागिनी और भाग्य लक्ष्मी जैसे शोज में काम किया हुआ है। आकांक्षा ने खुद एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कुछ ऑडिशन दिए थे लेकिन काम नहीं मिला। आकांक्षा वैसे मसखरी भी हैं और उन्होंने फिर कहा था कि अगर गौरव प्रोड्यूसर बन जाएं तो उन्हें काम मिल जाएगा। फिलहाल आकांक्षा सोशल मीडिया पर पूरी एक्टिव रहती हैं और गौरव के साथ मिलकर फनी वीडियोज भी पोस्ट करती हैं।