Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी का अब बजेगा बैंड, ये नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नाक में करेगी दम
बिग बॉस 17 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री की पहले से ही हो रही थी चर्चा, मुनव्वर फारुकी पर लगा चुकी हैं आरोप
Updated : December 15, 2023 08:45 AM ISTबिग बॉस 17 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री की पहले से ही हो रही थी चर्चा, मुनव्वर फारुकी पर लगा चुकी हैं आरोप
बिग बॉस 17 भी बाकी सीजन्स की तरह लोगों को पसंद आ रहा है। घर में बवाल चल रहे हैं और कंटेस्टेंट्स के बारे में बाहर से भी खबरें आती रहती हैं। जैसे कि हाल ही में मुनव्वर फारुकी के साथ हुआ। उन पर कई तरह के आरोप लगे जिसमें ये कहा गया कि वो एक ही टाइम पर दो लड़कियों को डेट कर रहे थे। ये आरोप हाल ही में मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान ने लगाए थे।
लेकिन अब बिग बॉस के घर में और भी भूचाल आने वाला है क्योंकि ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर है कि आयशा खान खुद ही इस घर में आने वाली हैं। जाहिर है इसके बाद वो मुनव्वर की जमकर क्लास लगाएंगी।
क्या बोली थीं आयशा?
आयशा ने बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स की तरफ इशारा करते हुए और बिना नाम लिए एक पॉडकास्ट में कहा था, ''बिग बॉस के घर में फिलहाल एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें मैं तब से जानती थी, जब उनके 1 लाख फॉलोवर्स थें। उन्होंने मुझे एक म्यूजिक वीडियो के लिए मैसेज किया था, हालांकि वो म्यूजिक वीडियो तो कभी नहीं बन पाया। लेकिन दूसरी मुलाकात में ही उन्होंने मुझे ‘आई लव यू’ कहा था। उनकी इमेज इतनी अच्छी थी कि मैं भी उनसे प्यार कर बैठीं। मैं जानती थी कि उनकी गर्लफ्रेंड है, लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि उनका रिश्ता खत्म हो चुका है।''
उन्होंने बताया कि वो एक ही टाइम पर उन्हें और गर्लफ्रेंड दोनों को डेट कर रहे थे। हालांकि आयशा ने उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला से बात कर ली थी जिसने उन्हें ये बताया कि वो और मुनव्वर शादी करने वाले हैं।
फिलहाल घर के बाकी अपडेट्स की बात करें तो हाल ही में घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई थी जिसमें मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे की काफी लड़ाई हुई और अब घर से खानजादी के बाहर जाने की खबर है।