Bigg Boss 17: रातों रात करोड़ों के ऑफिस की मालकिन बनीं सना, तस्वीर देखकर हो जाएगी विक्की जैन की भी बोलती बंद
खबर आ रही है कि बिग बॉस 17 में नजर आ चुकी सना ने मुंबई में एक आलीशान ऑफिस खरीद लिया है।
Updated : January 18, 2024 11:22 AM ISTखबर आ रही है कि बिग बॉस 17 में नजर आ चुकी सना ने मुंबई में एक आलीशान ऑफिस खरीद लिया है।
बिग बॉस 17 में धमाल मचा चुकी वकील लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बिग बॉस 17 के घर में सना रईस खान ने अकेले ही सबसे पंगा लिया था। शो से बाहर होने के बाद भी सना रईस खान लाइमाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में सना रईस खान वेकेशन मनाने के लिए मालदीव पहुंची थीं। वेकेशन खत्म होने के बाद सना रईस खान अपने काम पर जुट चुकी हैं। हाल ही में सना रईस खान ने अपने काम को और भी कारगर बनाने के लिए एक ऑफिस खरीद लिया है। बता दें, सना रईस खान ने मुंबई के राजगीर चैंबर में एक लग्जरी ऑफिस खरीद लिया है। अब ये तो हर कोई जानता है कि सना रईस खान पेशे से हाई कोर्ट की वकील हैं।
सना रईस खान ने जो ऑफिस खरीदा है उसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ बताई जा रही है। सना रईस खान काफी समय से अपने लिए एक नया ऑफिस खरीदना चाहती थीं। अब जाकर सना रईस खान का ये सपना पूरा हो गया है। नया ऑफिस हाथ आते ही सना रईस खान का उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। इस बात का खुलासा खुद सना रईस खान ने ही कर दिया है।
सना ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, मै बहुत खुश हूंं और पहले तो में उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे अभी भी लगता है कि मुझे अभी एक लंबा सफर तय करना है, लेकिन हर दिन धीरे धीरे समय के साथ साथ ही ये सफर पूरा होगा। आउटसाइडर होने के बावजूद सना ने निस्संदेह इस विशाल उद्योग में खुद को साबित किया है और दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है।
हाल ही में दावा किया जा रहा था कि वकील को रोहित शेट्टी की खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए भी चुना गया है। हालांकि सना ने अपनी ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्हें रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करते देखना काफी दिलचस्प होगा।