Bigg Boss 17 शुरू होने से पहले मेकर्स के हाथ धोकर पीछे पड़ीं हिमांशी खुराना, सलमान पर लगाए गंभीर आरोप
हाल ही में हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। इस दौराना हिमांशी खुराना ने सलमान खान पर भी आरोप लगा डाले।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTहाल ही में हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। इस दौराना हिमांशी खुराना ने सलमान खान पर भी आरोप लगा डाले।
बिग बॉस टीवी के सबसे विवादित शोज में से एक हैं। बिग बॉस में जाने वाले सितारे सालों साल तक विवादों से अपना पीछा नहीं छुड़ा पाते हैं। बीते कई सालों में कई सितारे बिग बॉस को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर चुके हैं। इन सितारों ने बिग बॉस के मेकर्स से लेकर सलमान खान तक की धज्जियां उड़ाई हैं। हाल ही में असीम रियाज ने बिग बॉस के मेकर्स को जमकर कोसा था। इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ चुका है। यहां हम बात कर रहे हैं पंजाबी अदाकारा हिमांशी खुराना की...। हिमांशी खुराना ने हाल ही में बिग बॉस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हिमांशी खुराना ने बताया है कि बिग बॉस के घर में उनको कितना स्ट्रगल करना पड़ा।
हिमांशी खुराना ने बताया, 'कुछ समय पहले ही मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दौर देखा है। बिग बॉस के घर में मैं काफी परेशान हो गई थी। शो खत्म होने के बाद मैं डिप्रेशन में थी। मेरे पास सब कुछ था लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मुझे बहुत अकेलापन महसूस हो रहा था। जल्द ही मुझे समझ आया कि मेरे साथ सब ठीक नहीं है। इस बारे में मैंने अपनी टीम से बात की। जिसके बाद मैं एक मनोवैज्ञानिक से मिलने पहुंची।'
आगे हिमांशी खुराना ने कहा, 'मैं डॉक्टर से बात करते समय कई बार रोई। बिग बॉस के घर में मुझ पर ऐसे आरोप लगे जो मैंने कभी किए ही नहीं थे। मैं अब उनके बारे में बात नहीं करना चाहती। मेरे पास कोई सबूत नहीं था। मैं बिग बॉस के घर में भी अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर सकी। घर की जीचों को एडिट करके दिखाया गया। बिग बॉस से बाहर आने के बाद लोगों ने मुझे वैम्प बताना शुरू कर दिया था। लोग मुझे बुरा भला सकते थे। वहीं बिग बॉस के घर में भी मुझे बोलने नहीं दिया गया। सलमान खान अक्सर मुझे चुप करवा दिया करते थे।'