Bigg Boss 17: खानजादी के फेक लव की टीना-शालीन से तुलना, सोशल मीडिया पर वायरल हुई कैमरा में देखने वाली ये तस्वीर
बिग बॉस 17 ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हो रहा है! कंटेस्टेंट का फेक गेम प्लान एंटरटेन नहीं कर पा रहा है! वहीं घर में एक और फेक लव स्टोरी की शुरुआत हुई है! ऑडियंस को मिल गए इस सीजन के टीना और शालीन!
Updated : November 03, 2023 10:24 AM ISTबिग बॉस 17 ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हो रहा है! कंटेस्टेंट का फेक गेम प्लान एंटरटेन नहीं कर पा रहा है! वहीं घर में एक और फेक लव स्टोरी की शुरुआत हुई है! ऑडियंस को मिल गए इस सीजन के टीना और शालीन!
बिग बॉस 17 में आज शुक्रवार का वार धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान कंटेस्टेंट पूरे हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड देंगे जिसमें अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय समेत कुछ घरवालों को फटकार लगने वाली है। लेकिन उससे पहले ऑडियंस को इस सीजन में पिछले सीजन की टीना दत्ता की झलक नज़र आ गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर खानजादी के गेम प्लान को कुछ यूजर्स फेक बता रहे थे। उनके जबरदस्ती के मुद्दों पर बहस तो हो रही थी लेकिन एंटरटेनमेंट नहीं मिल रहा था। ऐसे में वो अभिषेक कुमार के टूटे दिल का सहारा बनीं और अब दोनों की लव स्टोरी शुरू हो चुकी है।
लेकिन ऑडियंस को कुछ ऐसा नज़र आ गया है जिससे खानजादी की तुलना अब टीना दत्ता से हो रही है। दरअसल, पिछले सीजन में शालीन भट्ट और टीना दत्ता कीई फेक लव स्टोरी ने ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। यहां तक की टीना की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें उन्हें कैमरा की तरफ देखते हुए शालीन को गले लगते देखा गया था। बाद में इस तस्वीर में खूब मीम्स बने। अब ऐसी ही एक तस्वीर खानजादी की भी वायरल हो रही है।
बिग बॉस की खबर देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज पर दोनों की तुलना की जाने वाली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखने के बाद आपको शायद खानजादी की लव स्टोरी की असलियत पता चले। जहां तक उनके गेम की बात है उनका हर मुद्दे में जबरदस्ती घुसना घरवालों और बाहर बैठी ऑडियंस को पसंद नहीं आ रहा है।
बता दें, बिग बॉस का ये सीजन ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हो रहा है। TRP में गिरावट देखी गई है। वहीं ऑडियंस कंटेस्टेंट को टास्क खेलते देखने का इंतजार कर रही है। उम्मीद है नए एपिसोड में घरवाले बोर होने की वजह ऑडियंस के लिए टास्क परफॉर्म करेंगे।