Bigg Boss 17 Promo : घर में शुरू हुई मुनव्वर और आयशा की लव स्टोरी, नॉमिनेशन टास्क में ईशा ने उड़ाया ऐश्वर्या का मजाक
स्टैंड अप कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारुकी की आयशा खान संग घर में लव स्टोरी शुरू हो गई है। साथ ही घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। देखें सामने आया प्रोमो वीडियो।
Updated : December 20, 2023 06:54 AM ISTस्टैंड अप कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारुकी की आयशा खान संग घर में लव स्टोरी शुरू हो गई है। साथ ही घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। देखें सामने आया प्रोमो वीडियो।
Ayesha, Munawar And Isha
बिग बॉस के घर में स्टैंड अप कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारुकी पर टू-टाइमिंग के आरोप के बाद से माहौल थोड़ा इमोशनल हो गया है। मुनव्वर ने अपनी गलती एक्सेप्ट कर आयशा से माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आयशा का कहना है उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा। इस पर आयशा खान के सामने मुनव्वर फारुकी रोते हुए नजर आए और उन्होंने उन्हें शांत करवाया। इस बीच मेकर्स ने आने वाले एपिसोड की एक झलक फैंस को दिखाई है जिसमें मुनव्वर और आयशा आंखों-आंखों में इशारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। साथ ही घर में नॉमिनेशन टास्क भी होने वाला है।
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इसमें सबसे पहले नील, ईशा को नॉमिनेट करते हैं फिर ईशा अपना बदला लेते हुए ऐश्वर्या को नॉमिनेट कर देती हैं और कहती हैं कि वह अपने पति नील के बिना एक कदम नहीं चल सकती हैं और फिर उनकी चिढ़ बनाती है जिसपर अंकिता समेत सभी घरवालें खूब हंसते हैं। इसके बाद अंकिता भी ऐश्वर्या को नॉमिनेट करेंगी और उन्हें बदतमीज कहेंगी। इस दौरान ऐश्वर्या उनसे फिर भिड़ पड़ेंगी।
इसी के साथ प्रोमो में आगे आप सकते हैं कि घर में एक और खिचड़ी पक रही है। दरअसल, आयशा खान के घर में आने से जहां मुन्ना को झटका लगा था वहीं अब उनके दिल में आयशा के नाम की घंटी दोबारा बजने लगी है। प्रोमो में आगे देखें कि घर के पहले कैप्टन और सिंगर मुनव्वर फारुकी तैयार होने के लिए अपनी फिर से होने वाली लेडी लव को बुलाकर पूछते नजर आएंगे कि वह क्या पहनें? इस पर आयशा भी मूडी अंदाज में कहती नजर आएंगी जी कहिए मुनव्वर साहब क्या बात है फिर वह उन्हें व्हाइट शर्ट पहनने को कहेंगी। आगे दोनों आंखों-आंखों में खूब इशारे करते नजर आएंगे।
उनके इस शोख अंदाज को समर्थ नोटिस कर लेते हैं और चिढ़ाते हैं फिर ऐश्वर्या और नील बात करते नजर आ रहे हैं कि ये दोनों उतने भी सीधे नहीं जितने दिख रहे हैं। ऐश्वर्या कहती हैं मुनव्वर बहुत फेक हैं उन्होंने जान कर उन लोगों से दोस्ती तोड़ी है जो उनके वाकई दोस्त थे और फिर आयशा के कहने पर व्हाइट शर्ट पहनकर हीरो भी बन गए हैं। सब ड्रामा है। दरअसल, बीते एपिसोड में मनारा के सामने मुनव्वर ने कहा था कि वह उन्हें दोबारा प्यार करने की कोशिश करेंगे।
आपको बात दें, मुनव्वर फारुकी तलाकशुदा और एक बच्चे के पिता भी हैं। बिग बॉस 17 के फैमिली टास्क में मेकर्स ने उनकी मुलाकात उनके बच्चे से भी करवाई थी। साथ ही लॉकअप के बाद मुनव्वर फारुकी और नाजिला सीताशी की डेटिंग न्यूज भी सामने आई। यही नहीं, बिग बॉस 17 के दौरान भी मुनव्वर फारुकी नाजिला सीताशी को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था। अब शो में आयशा ने उनका भांडा फोड़ दिया है और उन्होंने खुद एक्सेप्ट किया है कि नाजिला उनकी गर्ल फ्रेंड नहीं है।