Bigg Boss 17: रिद्धि डोगरा ने खानजादी की मेंटल हेल्थ को लेकर जताई चिंता, कही ये बात
रिद्धि डोगरा ने हाल ही में बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट खानजादी की मेंटल हेल्थ को लेकर ट्विटर पर चिंता जताई है।
Updated : December 03, 2023 04:16 PM ISTरिद्धि डोगरा ने हाल ही में बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट खानजादी की मेंटल हेल्थ को लेकर ट्विटर पर चिंता जताई है।
Khanzaadi And Ridhi Dogra
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा टेलीविज़न इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में एक हैं। उन्होंने इस साल बॉलीवुड में भी डेब्यू किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 के बारे में एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट खानज़ादी की मेंटल हेल्थ को लेकर चिंता जताई है। एक्ट्रेस से पहले भी कई लोग खानजादी की मेंटल हेल्थ को लेकर चिंता जता चुके हैं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट कर लिखा कि एक मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट को शो में आना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि कोई दिखावा कर रहा है, तो कृपया करमेंटल हेल्थ एक्सपर्ट को शो में शामिल होने दें। कोई चीज है जो उसे परेशान कर रही है। ये बात किसी और के समझ में नहीं आएगी लेकिन खानजादी और डॉक्टर की समझ में जरूर आएगी। कलर्स टीवी की रात की कुछ क्लिप्स देखीं और ये साफ दिख रहा था कि वह किसी चीज से स्ट्रगल कर रही है।' रिद्धि डोगरा का ये कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
Even if you think someone is faking it, Please let the #mentalhealth expert step in. Something is triggering her. It doesn’t have to make sense to anyone but her and the docs #Khanzadi @ColorsTV saw some clips last night & it was evident the person is struggling with something.
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) December 2, 2023
आपको बता दें, खानजादी की मेंटल और फिजिकल हेल्थ ने कई मौकों पर सुर्खियों बटोरी हैं। सिंगर ने बिग बॉस 17 के घर के अंदर अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के बारे में कई बार बात की है। उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट से भी कहा कि वे उनकी हेल्थ का मजाक न उड़ाएं। नेटिजंस और फैंस ने खानजादी का सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस की तारीफ की है। एक यूजर ने कहा, 'इस बारे में आवाज उठाने के लिए धन्यवाद रिद्धि डोगरा।'एक अन्य ने कहा कि, 'सबसे बेकार मनारा है जो सोचती हैं कि उसे सवाल करने और उन पर फर्जी आरोप लगाने का राइट है। लेकिन जब बात उसकी आती है तो वह अबला नारी बन जाती है।
खानजादी पिछले हफ्ते बिग बॉस 17 के घर के अंदर काफी इमोशनल हो गई थी। इस दौरान वह बहुत रोई और उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की इच्छा जाहिर की थी। होस्ट सलमान खान उनके व्यवहार से काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि बिग बॉस 17 के घर में एंटर करने से पहले उनकी मेंटल हेल्थ की रिपोर्ट बिल्कुल ठीक आई थी। दरअसल, खानजादी ने कई बार घर से छुट्टी की मांग की थी, जिसके चलते उन्होंने सप्ताह में सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया था।