Bigg Boss 17 Promo: सेफ गेम खेलने के चक्कर में विक्की भैया बने फट्टू गेम प्लानर, सलमान खान ने लगाई लताड़
सलमान ने सभी घर वालों को कहा कि व्यक्ति की और मुनव्वर के हाथों की कठपुतलियां बन गए हैं विक्की भैया फट्टू गेम प्लानर है
Updated : November 24, 2023 12:47 PM ISTसलमान ने सभी घर वालों को कहा कि व्यक्ति की और मुनव्वर के हाथों की कठपुतलियां बन गए हैं विक्की भैया फट्टू गेम प्लानर है
बॉस के अपकमिंग एपिसोड वीकेंड का वार होने वाला है जिसमें सलमान खान नजर आएंगे। सलमान खान अंकिता को बताएंगे कि सना और विक्की के बीच में कुछ चल रहा है। वे दोनों गार्डन में एक दूसरे का हाथ पकड़े बैठे थे। सलमान ने यह बात बिना नाम लिए कहीं और उन्होंने कहा कि जिन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ा था उन्हें यह बात पता है। इसके बाद अंकिता को यह सुनकर काफी ज्यादा जलन होती है। वहीं शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। शो में बॉलीवुड में सभी सेलिब्रिटीज के फ्रेंड कहे जाने वाले ओरी की एंट्री होती है। जिसका सलमान खान खुद ही वेलकम करते हैं। ओरी अपने साथ काफी सारा सामान लेकर आते हैं तभी सलमान, ओरी से कहते हैं कि यह सब क्या है। इस घर में तुम्हारी वर्ल्ड कार्ड एंट्री है तो इतना सामान ले जाकर क्या करोगे।
सलमान, ओरी का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि हम बिग बॉस के घर में सभी को सम्मान के साथ भेजते हैं लेकिन आपको हम सामान के साथ घर में भेजेंगे। सभी घरवाले अपनी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री का घर में वेलकम करते हैं। इसके बाद सलमान खान घर के सभी सदस्यों को आईना दिखाते हैं और बताते हैं कि वह सब विक्की और मुनव्वर की हाथों के कठपुतलियां बन चुके हों। वे लोग जिस तरह से गेम प्लानिंग करते हैं सब बिल्कुल उसी तरह से गेम को खेलते हैं। सलमान ने विक्की और मुनव्वर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन दोनों के रिश्ते रियल नहीं है। हम दोनों मिलकर इस घर में गेम खेलने के लिए स्ट्रेटजी बनाएंगे।
उसके बाद सलमान मुनव्वर से पूछते हैं क्या यह आप सबको इंटरेस्टिंग लगता है। इसके बाद सलमान विक्की को लताड़ लगाते हुए कहते हैं कि विक्की इस घर में काफी ज्यादा फट्टू है और वह काफी ज्यादा फट्टू गेम खेल रहे हैं। गेम ऐसे गेम खेलते हैं कि उनका नॉमिनेशन ना हो। इसके बाद विक्की अपनी सफाई में सलमान से कहते हैं कि मुझे सेफ खेलना होता है जिसके लिए मैं यह सब करता हूं।