बिग बॉस 17 में पिता के जाने की भनक लगते ही भड़कीं सुंबुल तौकीर खान, दे डाला इतना बड़ा बयान
हाल ही में खबर आई थी कि सुंबुल तौकीर खान के पिता बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने वाले हैं। इसी बीच सुंबुल तौकीर खान ने इस दावे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTहाल ही में खबर आई थी कि सुंबुल तौकीर खान के पिता बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने वाले हैं। इसी बीच सुंबुल तौकीर खान ने इस दावे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
सुंबुल तौकीर खान टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनकी प्रोफोशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरें आती हैं। यही वजह है जो फैंस की नजर अक्सर सुंबुल तौकीर खान की पर्सनल लाइफ पर बनी रहती है। जल्द ही सुंबुल तौकीर खान काव्या नाम के शो में नजर आने वाली हैं। फैंस के बीच सुंबुल तौकीर खान के नए शो को लेकर बज्ज नहीं है। हालांकि जब सुंबुल तौकीर खान के पिता को लेकर खबर आई तो सबके कान खड़े हो गए। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुंबुल तौकीर खान के पिता बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने वाले हैं। ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
इसी बीच सुंबुल तौकीर खान ने इस खबर को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। सुंबुल तौकीर खान ने बताया है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है। टेलीचक्कर से बात करते हुए सुंबुल तौकीर खान ने कहा, मेरे पिता बिग बॉस 17 का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। अगर ऐसा कुछ भी होगा तो मैं आपको इस खबर के बारे में जरूर बताऊंगी। बिग बॉस 17 और अपने पिता के बारे में सुंबुल तौकीर खान ने बात करने से ही साफ इनकार कर दिया।
आगे सुंबुल तौकीर खान ने बताया बिग बॉश ओटीटी 2 में मैं अभिषेक मल्हान को विनर के तौर पर देखना चाहती थी। मुझे अभिषेक और मनीषा की जोड़ी बहुत पसंद थी। हालांकि अभिषेक विनर नहीं बन पाया। ऐल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। अच्छा गेम खलने की वजह से मेकर्स और फैंस ने ऐल्विश यादव को विनर बना दिया।
गौरतलब है कि सुंबुल तौकीर खान ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था। शो के दौरान सुंबुल तौकीर खान के पिता ने जमकर बयानबाजी की थी। पिता की वजह से सुंबुल तौकीर खान को नेशनल टीवी पर बेइज्जती का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं घर से बाहर जाते ही सुंबुल तौकीर खान की दोस्ती फहमान खान के साथ खत्म हो गई।