चारू असोपा का राजीव सेन से कंफर्म है तलाक, इस महीने दोनों ऑफिशियली हो जाएंगे अलग
चारू असोपा और राजीव सेन का तलाक है कंफर्म, बस इस दिन का है इंतजार
Updated : January 28, 2023 02:31 PM ISTचारू असोपा और राजीव सेन का तलाक है कंफर्म, बस इस दिन का है इंतजार
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा के अलग होने की खबरों ने अब तक सबको कंफ्यूज कर रखा है क्योंकि चारू भले ही राजीव का घर छोड़कर जा चुकी हैं लेकिन वो और चारू साथ में नजर आते हैं। कभी राजीव चारू के घर पर होते हैं तो कभी चारू राजीव संग शादी में ठुमके लगाती नजर आती हैं। इन सारी कंफ्यूजन्स को दूर करते हुए चारू ने अपने तलाक पर बात की है और बताया है कि हां वो फाइनली तलाक ले रही हैं और इसकी कार्यवाही चल रही है। जून तक सब फाइनल हो जाएगा।
चारू असोपा ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, ''हमने अलग होने के फैसले को वापस नहीं लिया है। हम काउंसलिंग करवा चुके हैं और जून तक छह महीने की कूलिंग ऑफ अवधि पर हैं।'' तो इस तरह दोनों के साथ आने की सारी अटकलें अब खत्म होती हैं।
लेकिन पीछे जो कुछ मिलना मिलाना हुआ, उस पर चारू ने बातें की हैं। उन्होंने कहा कि वो शादी में इसलिए गई थीं क्योंकि राजीव के पिता ने बुलाया था और कहा था कि बेटी जियाना संग आएंगी तो उन्हें अच्छा लगेगा। बड़ों की बात को वो मना नहीं कर पाईं। इसके अलावा जो शादी में वो राजीव संग डांस कर रही थीं वो इसलिए क्योंकि उनकी काकी यानी दूल्हे की मां ने उनसे कहा था। चारू ने ये कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी जियाना को चीजें अजीब लगे और उसे तनाव वाला महौल मिले। चारू ने कहा कि जब उनकी बेटी बड़ी हो तो उसे अपने पापा से मिलने जाने के लिए ये सोचना ना पड़े कि कहीं उसकी मां को बुरा तो नहीं लगेगा।
चारू असोपा फिलहाल अकेले अपनी बेटी को बड़ा कर रही हैं। उन्हें एक प्रोजेक्ट में काम भी मिल गया है। उन्होंने कहा है कि वो अपनी बेटी की लाइफ बेटर करने के लिए खूब काम करने वाली हैं और उसे अच्छे से बड़ा करेंगी।