शोएब इब्राहिम की गैर हाजरी में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम निभाती हैं बेटे के सारे फर्ज, पति ने की तारीफें!
शोएब इब्राहिम की वाईफ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पति के बहार जाने पर उठाती हैं घर की जिम्मेदारी। शोएब ने इंटरव्यू में खुद की पत्नी की तारीफें।
Updated : November 15, 2023 11:08 PM ISTशोएब इब्राहिम की वाईफ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पति के बहार जाने पर उठाती हैं घर की जिम्मेदारी। शोएब ने इंटरव्यू में खुद की पत्नी की तारीफें।
शोएब इब्राहिम ने पिता बनने के बाद अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की और उनकी गैर हाजरी में सब कुछ संभालने का श्रेय अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ को दिया। दीपिका कक्कड़ इब्राहीम ने अपनी दूसरी शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री में न के बराबर ही काम किया है, एक्ट्रेस ने कुछ महीनों पहले ही बेटे रूहान को जन्म दिया है। जिसके साथ एक्ट्रेस मस्ती करते हुए अक्सर व्लोग में दिखाई देती हैं, बात करें दीपिका के पति शोएब इब्राहीम की तो वह अपनी पूरी फैमिली के लिए बेहद पोसेसिव दिखाई देते हैं। हालांकि शोएब अक्सर अपने सीरियल या सॉन्ग की शूटिंग के लिए घर से बाहर रहते हैं। एक्टर ने इंटरव्यू में पत्नी दीपिका को अपने घर का दूसरा बेटा बताया।
एक्टर ने बताया कि उन्हें अक्सर काम के चलते कई दिनों बाहर रुकना पड़ता है। जैसे की अभी एक्टर झलक दिखला जा में हैं, ऐसे में एक्टर घर से बेफिक्र होते हैं क्योंकि उनके पीछे से उनकी पत्नी पूरे घर की जिम्मेदारी उठाती हैं। एक्टर ने आगे कहा मेरी गैर हाजरी में यह एक बेटे जेसा फर्ज निभाती हैं। जिस कारण मेरा पूरा परिवार दीपिका पर खूब प्राउड फील करता है।
शोएब का कहना है, ''दीपिका ने मेरा साथ उस वक्त से दिया है जिस टाइम मेरे पास कुछ नहीं था। और आज हम दोनों ने एक साथ अपनी लाइफ को इस मुकाम तक पहुंचाया है। दीपिका एक साथ रियल लाइफ में कई किर्दार निभाती हैं, इनके आगे मेरा हार्ड वर्क कुछ भी नहीं है।''
एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा शो में धूम मचा रहे हैं। एक्टर की परफॉर्मेंस फैंस और जजेस को खूब पसंद आ रही है। फैमिली वीक एपिसोड़े में शोएब संग दीपिका को देखा गया था जहां एक्टर ने उन पलों को याद किया जब वह दोनों साथ इस शो में ट्रोफी का सपना ले कर आय थे। इस बार एक्टर ट्रोफी अपनी पत्नी के लिए जरूर जीतेंगे जैसा की एक्टर ने खुद कहा है कि मैं अपना खून पसीना एक कर दूंगा इस ट्रॉफी के लिए।