Big Boss 17 के इस यूट्यूबर के सपोर्ट में उतरे एल्विश यादव, बोले- 'उसकी अच्छाई को छुपाकर बुराई को....'
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अनुराग डोभाल का सपोर्ट करते नजर आए। इन दिनों सलमान खान और बिग बॉस का निशाना बने अनुराग को लेकर उन्होंने फैंस से कुछ बातें साझा की।
Updated : November 15, 2023 11:40 AM ISTबिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अनुराग डोभाल का सपोर्ट करते नजर आए। इन दिनों सलमान खान और बिग बॉस का निशाना बने अनुराग को लेकर उन्होंने फैंस से कुछ बातें साझा की।

Anurag And Elvish
बिग बॉस 17 सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दर्शक शो और कंटेस्टेंट्स के बारे में बात कर अपनी राय दे रहे हैं। इस सीज़न में जमकर ड्रामा हो रहा है। इन दिनों अनुराग डोभाल दो दिनों से शो में सुर्खियों में छाए हुए हैं। अनुराग ने बिग बॉस और मेकर्स से बहस की। उनका मानना है की मेकर्स सिर्फ टीवी स्टार्स की साइड ले रहे हैं यूट्यूबर्स की नहीं। बिग बॉस और सलमान खान दोनों ने उन्हें इस बात के लिए फटकार लगाई। तब से हर हफ्ते सलमान खान उनका मजाक उड़ाते हैं ताकि उन्हें ये समझ आ जाए कि वे पक्षपाती नहीं हैं। हाल ही में सलमान खान ने अनुराग के गेम का खुलासा किया कि वह मनारा को भड़काते हैं और बाद में हमने उन्हें अरुण माशेट्टी के साथ झगड़ा करते देखा।
अनुराग ने झगड़े में अरुण के परिवार के बारे नेशनल टेलीविज़न पर बात की। अरुण ने बताया कि उसने अनुराग को बाहर एक कमरे में किसी के साथ जाते और किसी और के साथ बाहर आते देखा था। इस बात पर अनुराग गुस्सा हो गए और कहने लगे कि वह अपनी बहन के साथ थे और अरुण से उनकी बहन का नाम टेलीविज़न पर नहीं लेने को कहा। पूरे घर ने उसे समझाने की कोशिश की कि अरुण ने कभी उनकी बहन का नाम नहीं लिया।
That's why #ElvishYadav won hearts & #BiggBossOTT2. Clout chaser Doglas are busy trolling #AnuragDobhal by calling him joker in their YouTube videos for views , #ElvishYadav is still standing by his fellow YouTuber Anurag. Doglas can never match Elvishpic.twitter.com/7bhqz6nT6P
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) November 14, 2023
अनुराग इमोशनल हो गए और उन्होंने चीजें फेंकना और बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना भी शुरू कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। अनुराग इस बात से इतने नाराज हो गए कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया। उन्होंने बिग बॉस से उन्हें शो से अपनी मर्जी से बाहर निकलने की परमिशन देने के लिए कहा।
अनुराग की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनका सपोर्ट करते रहे हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और अनुराग के दोस्त एल्विश यादव उनके सपोर्ट में सामने आए हैं। एल्विश ने एक वीडियो साझा किया जहां उन्होंने कहा कि घर ने अनुराग को किनारे कर दिया है और जोकर का मजाक अब बहुत आगे बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मौज-मस्ती के लिए यह ठीक है लेकिन अनुराग एक दिन इसकी वजह से डिप्रेशन में जा सकते हैं। उन्होंने सभी से रिक्वेस्ट किया कि अब जोकर वाले मजाक को आगे बढ़ाना बंद करें क्योंकि यह एक तरह से परेशान करने वाली बात है।
इस सीज़न में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मनारा चोपड़ा, नवीद सोल, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, समर्थ जुरेल, मनस्वी ममगई, सना रईस खान और सोनिया बंसल जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं। अब शो से सोनिया बंसल और मनस्वी ममगई बेघर हो चुके हैं।