नागिन 6 के सेट पर तेजस्वी प्रकाश को जन्मदिन से पहले फैंस ने दिया ये बड़ा सरप्राइज, वीडियो धड़ल्ले से वायरल
10 जून को एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का जन्मदिन आता है, लेकिन उससे पहले ही एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें सरप्राइज देते हुए सीरियल के सेट पर एक बड़ा सरप्राइज उनके लिए अरेंज किया।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM IST10 जून को एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का जन्मदिन आता है, लेकिन उससे पहले ही एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें सरप्राइज देते हुए सीरियल के सेट पर एक बड़ा सरप्राइज उनके लिए अरेंज किया।
तेजस्वी प्रकाश से जुड़ी तस्वीर
टीवी की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश। इस वक्त एक्ट्रेस नागिन 6 में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। फैंस को उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा कमाल की लगती है। बिग बॉस के बाद से तेजस्वी प्रकाश की फैन फॉलोइंग सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 10 जून को एक्ट्रेस अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। ऐसे में उनके फैंस ने नागिन 6 के सेट पर पहुंचकर उन्हें एक बड़ा सरप्राइज देने का काम किया है। नागिन 6 की एक्ट्रेस ब्लैक गाउन पहने हुए सेट के बाहर जैसे ही पहुंची तो वो कई सारे केक्स को देखकर अपने सामने हैरान रह गई। फैंस की तरफ से मिले प्यार से वो काफी ज्यादा खुश हो गई। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल नागिन 6 की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का जो वीडियो सामने आया है उसमें तेजस्वी प्रकाश एक टेबल पर रखें बहुत सारे केक्स को देखकर खुश हो जाती है। साथ ही फैंस तेजस्वी का स्वागत शानदार तरीके से करते हुए दिखाई देते हैं। एक्ट्रेस ने उस दौरान अपने नागिन 6 से जुड़े रोल के लिए मेकअप करवाया होता है। बस उन्होंने सिर्फ ब्लैक कलर का गाउन पहना होता है। तेजस्वी के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिलती है। यहां देखिए तेजस्वी प्रकाश का वायरल होता हुआ वीडियो यहां।
तेजस्वी प्रकाश को मिली ढेर सारी बधाइयां
तेजस्वी प्रकाश के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अडवांस हैप्पी बर्थडे तेजस्वी प्रकाश। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- बहुत ही शानदार। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो वीडियो पर दिल वाली इमोजी पोस्ट करते हुए दिखाई दिए हैं। वैसे तेजस्वी प्रकाश के सीरियल नागिन 6 की बात करें तो हमेशा टीवी टीआरपी की दुनिया में हिट रहा है।