गौहर खान ने शेयर की अपने पहले बेबी बंप की फोटो, इस दिन देंगी बच्चे को जन्म
गौहर की डिलीवरी डेट आई सामने, इस दिन देंगी अपने पहले बच्चे को जन्म
Updated : January 02, 2023 09:47 PM ISTगौहर की डिलीवरी डेट आई सामने, इस दिन देंगी अपने पहले बच्चे को जन्म
गौहर खान और ज़ैद दरबार ने इस साल अपने फैंस के साथ नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी शेयर की थी। इस खबर से उनके फैंस ने उन्हें माँ बनने की बधाई दी थी। अब एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है।
ज़ैद और गौहर ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। अब शादी के करीब ढाई साल बाद दोनों एक नन्हें राजकुमार या राजकुमारी के पेरेंट्स बन जायेंगे। गौहर ने अपने गोवा ट्रिप की तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर ज़ैद ने ही क्लिक की थी। तस्वीर में गौहर को ऑफ शोल्डर ड्रेस में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस बेबी बंप के साथ पोज़ करती नज़र आ रही हैं।
इस पोस्ट पर गौहर के कई फैंस ने उन्हें फिर से बधाई दी है। एक यूजर ने लिखा 'ये साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है।' वहीं अन्य ने लिखा ' माँ बनने के लिए बधाई, ये एक अलग ही अनुभव होने वाला है'
गौहर सोशल मीडिया पर हमेशा से काफी एक्टिव रहती हैं। दिसंबर 20 को एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर एलान किया था कि वो दो से तीन होने जा रहे हैं। इस पोस्ट पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने उन्हें खुशियां भेजी थी।
वैसे गौहर अपने निकाह के बाद से काम में बिजी थीं। उन्हें एकाध फिल्म और वेब सीरीज में एकदम अलग किरदार में देखा गया था। अब वो काम के साथ ब्रेक पर भी हैं। फैमिली के साथ टाइम बिता रही हैं। हाल में गोवा में छुट्टियां मनाती हुई स्पॉट हुई थी,एक्ट्रेस अप्रैल में नन्हें मेहमान को इस दुनिया में लाने वाली हैं।