उमराह से लौटीं राखी सावंत की नौटंकी देखकर खौला गौहर खान का खून, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान ने इंस्टा स्टोरी के जरिए उमराह का मजाक बनाने पर राखी सावंत पर निशाना साधा है।
Updated : October 20, 2023 05:27 PM IST'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान ने इंस्टा स्टोरी के जरिए उमराह का मजाक बनाने पर राखी सावंत पर निशाना साधा है।
गौहर खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। गौहर ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने 'बेगम जान', 'फीवर', 'इशकजादे', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जादू दिखाया है। गौहर खान ने सभी कंटेस्टेंट को मात देते हुए रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 7' की ट्रॉफी अपने नाम की थी। एक्ट्रेस सीजन 7 की बेस्ट कंटेस्टेंट साबित हुई थी। गौहर ने फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैद दरबार से शादी की है। कपल हाल ही में एक क्यूट बेटे के पेरेंट्स बने हैं और दोनों इन दिनों लाइफ के बेस्ट पेरेंटहूड फेज को एन्जॉय कर रहे हैं।
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने एक्स हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी के साथ चल रहे विवाद की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने बीते दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज करवाया था। अब आदिल ने इस मसले पर खुलकर बात की है कि उनके साथ राखी का व्यवहार काफी खराब था और हम दोनों के बीच चल रहा ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
राखी ने हाल ही में उमराह कर दुनिया को बताया कि उन्होंने आदिल से शादी कर इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है। राखी ने आगे कहा कि निकाह करते समय उन्होंने अपना नाम बदलकर 'फातिमा' रख लिया था और अब वह एक मुस्लिम हैं। एक्ट्रेस की इस बात पर उन्हें फैंस से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है और कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म का मजाक बनाने पर जमकर ट्रोल भी किया है। अब एक्ट्रेस गौहर खान का राखी पर गुस्सा फूटा है।
गौहर खान ने लिखा, 'फिर कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में लेकर इस पवित्र तीर्थयात्रा का मज़ाक बना रहे हैं जो इस्लाम को मानने वालों के लिए बहुत पवित्र है। मुझे हैरानी है कि एक शख्स पवित्र स्थान के आसपास इस तरह के नाटक करने में कैसे कामयाब हो सकता है। एक मिनट आपने इस्लाम कबूल कर लिया, अगले ही मिनट 'ओह, मैंने ये इच्छा से नहीं किया'... क्या बकवास है। किसी को 'अल्लाह' के प्रति प्यार दिखाने के लिए 59 कैमरों की जरूरत नहीं है।' खैर, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें खुशी मिली है कि गौहर खान ने धर्म के लिए स्टैंड लेकर इस मुद्दे पर बात की है।