Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बदनामी के डर से इस हसीना ने छोड़ा नील भट्ट का शो, अफेयर के चर्चे हो रहे थे आम
खबर आ रही है कि टीवी अदाकारा स्नेहा भावसर ने सीरियल गुम है किसी के प्यार में को अलविदा कह दिया है। स्नेहा भावसर के शो छोड़ने की वजह जानकर आपको झटका लग जाएगा।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTखबर आ रही है कि टीवी अदाकारा स्नेहा भावसर ने सीरियल गुम है किसी के प्यार में को अलविदा कह दिया है। स्नेहा भावसर के शो छोड़ने की वजह जानकर आपको झटका लग जाएगा।

स्टार प्लस के जाने माने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर इस समय अफरातफरी मची हुई है। इस बात का ऐलान हो चुका है कि जल्द ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जनरेशन लीप आने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए नई कास्ट का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। वहीं पुराने सितारे लगातार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को छोड़कर जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या शर्मा ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को अलविदा कहा है।
अब नील भट्ट, आयशा सिंह और हर्षद चोपड़ा ने भी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को छोड़ने का फैसला कर लिया है। इसी बीत सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो एक और टीवी अदाकारा ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को लात मार दी है।
यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में करिश्मा का किरदार निभाने वाली अदाकारा स्नेहा भावसर जो कि इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में स्नेहा भावसर का नाम उनके कोस्टार मोहित वर्मा के साथ जोड़ा गया था। ये खबर सामने आते ही स्नेहा भावसर लोगों पर भड़क गई थीं। इसी बीच स्नेहा भावसर ने नील भट्ट के शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। इस बात का ऐसान खुद स्नेहा भावसर ने ही किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए स्नेहा भावसर ने बताया, 'शो छोड़ने का फैसला मैंने आज नहीं लिया था। बहुत समय पहले ही मैंने सोचा था कि अच्छा प्रोजेक्ट हाथ लगते ही मैं गुम है किसी के प्यार में को छोड़ दूंगी। जब जनरेशन लीप लाने की बात चली तो मुझसे पूछा गया था। मेरी टीम ने पूछा था कि मैं रहना चाहती हूं या फिर नहीं...। ऐसे में मैंने बाहर जाने का फैसला किया। मेरे होने या न होने से शो की कहानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'