Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सुरेखा की वजह से अपने ही ससुराल में अकेली सड़ेगी सवि, भीगी बिल्ली बनेगा ईशान
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही सुरेखा की वजह से सवि और ईशान के बीच नया झगड़ा होने वाला है।
Updated : February 11, 2024 10:37 AM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही सुरेखा की वजह से सवि और ईशान के बीच नया झगड़ा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में शुरू हुआ ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। परिवार की मौत के बाद ईशान ने ये सोच कर शादी की थी कि वो उसका साथ देगा। हालांकि शादी के बाद ईशान सवि के लिए नई आफत बन चुका है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि को टमाटर मारने की वीडियो वायरल हो जाती है। खुद को बचाने के लिए धुर्वा चोट लगने का ड्रामा करती है। धुर्वा दावा करती है कि सवि ने उस पर हमला किया है। इसी बीच सवि भी घर पहुंच जाती है।
सुरेखा सवि पर भड़क जाती है। सुरेखा कहती है कि सवि अब से कॉलेज नहीं जाएगी। सुरेखा के ये तीखे बोल सवि को कांटे की तरह चुभने वाले हैं। जिसकी वजह से सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और भूचाल आ जाएगा। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि कॉलेज जाने के लिए सुरेखा से भिड़ जाएगी। वहीं ईशान भी परिवार को सारा सच बताएगा।
ईशान बताएगा कि कैसे धुर्वा और उसके दोस्तों ने सवि की बेइज्जती की है। इतना सब होने के बाद भी सुरेखा पीछे नहीं हटती। मामले को सुलझाने के लिए यशवंत रिसेप्शन की नौटंकी शुरू कर देगा। यशवंत कहता है कि रिसेप्शन तक सवि कॉलेज नहीं जाएगी। ईशान परिवार की ये बात मान लेगा। सवि ईशान का फैसला भी मानने से इनकार कर देगी। जिसकी वजह से ईशान और सवि के बीच झगड़ा हो जाएगा।
रात में सवि अकेले समय बिताएगी। वहीं ईशान भी रीवा को भाव देगा। रीवा ईशान को अपने हुस्न का जादू दिखाने वाली है। दूसरी तरफ सवि आईएएस की तैयारी करने के लिए एक सेमीनार में जाने का फैसला करेगी। इसी बीच सुरेखा सवि को आम का आचार डालने के लिए बोल देगी। सवि चाहकर भी अपने सेमीनार में नहीं जा पाएगी।