Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि को धक्के मारकर बाहर करेगा भोसले परिवार, होने वाले जीजा का मुंह तोड़ेगा ईशान
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान और सवि को इस बात का एहसास हो जाएगा कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
Updated : November 17, 2023 07:15 AM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान और सवि को इस बात का एहसास हो जाएगा कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ और भी मजेदार होती चली जा रही है। सवि और ईशान न चाहते हुए भी करीब आते चले जा रहे हैं। सवि और ईशान का पास आना फैंस बर्दाश्न नहीं कर पा रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, हारिणी धुर्वा की सगाई में गाना गाती है। वहीं सुरेखा सबके सामने सवि और हारिणी की बेइज्जती करती है। वहीं धुर्वा का मंगेतर धांसू एंट्री मारता है। सवि जान जाती है कि धुर्वा का एक्स कौन है। ऐसे में सवि सबको बता देती है कि धुर्वा का मंगेतर कितना बड़ा झूठा है।
सच सामने आते ही ईशान के घर में हंगामा खड़ा हो जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि बताएगी कि उसको भी शादी के समय सारा सच ईशा ने बताया था। ईशान सवि पर यकीन करने का फैसला करेगा। ईशान दावा करेगा कि इस बार अगर सवि सही निकली वो अपना सब कुछ उसे को दे देगा। ईशान सच जानने के लिए अपनी मां से बात करने की कोशिश करेगा।
ईशा फोन नहीं उठाएगी। ऐसे में ईशान ईशा के फोन का इंतजार करेगा। वहीं ईशान का चाचा सवि को धक्के देकर घर से बाहर कर देगा। ईशान अपने ही चाचा पर भड़क जाएगा। इसी बीच ईशा फोन करके ईशान को सारा सच बताएगी। सच बाहर आते ही ईशान अपने ही होने वाले जीजा की जमकर कुटाई करेगा। सवि की वजह से धुर्वा की जिंदगी तबाह होने से बच जाएगी। ये बात जानकर ईशान सवि का एहसानमंद हो जाएगा।
सवि के सही होते ही ईशान को अपना वादा याद जाएगा। ईशान सवि को अपना सब कुछ देने के लिए राजी हो जाएगा। इस दौरान ईशान को समझ आएगा कि वो सवि से प्यार करने लगा है।