Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि की डूबती नइया को पार लगाएगा ये पुलिसवाला, होगी एक और धमाकेदार एंट्री
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि एक नई आफत में पड़ने वाली है। दूसरी तरफ शांतनु एक बार फिर से ईशा के पास पहुंच जाएगा।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि एक नई आफत में पड़ने वाली है। दूसरी तरफ शांतनु एक बार फिर से ईशा के पास पहुंच जाएगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय काफी उतार चढ़ाव आ रहे हैं। ईशा की वजह से ईशान की जिंदगी में एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आपने देखा, ईशा का साथ देने के लिए यशवंत शांतनु की क्लास लगाता है। शांतनु ईशा का साथ छोड़ने से इनकार कर देगा। ऐसे में यशवंत शांतनु को घर छोड़ने के लिए कह देगा। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान को पता चलेगा कि ईशा ने विनायक को जेल से बाहर निकाल लिया है। ये बात जानकर ईशान का पारा चढ़ जाएगा। ईशान यशवंत के सामने सवि को जलील करेगा। सच जानकर सवि चौंक जाएगी। सवि ईशा से सच जानने की कोशिश करेगी। ईशा सवि को बताएगी कि उसने ही विनायक को बचाया है।
वहीं शांतनु ईशा को घर में हुई पूरी घटना के बारे में कहेगा। ईशा कहेगी कि शांतनु को ईशान के पास वापस लौट जाना चाहिए। दूसरी तरफ हारिणी को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है। हारिणी किरण को बताएगी कि वो मां बनने वाली है। किरण ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। किरण गुस्से में हारिणी पर हाथ मारने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में हारिणी का पति सवि का रेप करने की कोशिश करेगा।
खुद को बचाने के लिए सवि अपने जीजा पर ही हमला कर देगी। दूसरी तरफ हारिणी शादी में पहुंच जाएगी। सवि अपने जीजा का गुनाह समाने के सामने लाने की कोशिश करेगी। ईशान और किरण मिलकर सवि को बद्चलन साबित करने की कोशिश करेंगे। इसी बीच कहानी में एक और नए किरदार की एंट्री होगी। ये शख्स सवि की इंसाफ दिलाने में मदद करने वाला है।