Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपनी जिंदगी में फैले रायते को समेटेगी सवि, जीजा की करतूतों पर डालेगी पर्दा
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि का जीजा उसके लिए नई नई मुसीबतें खड़ी करने वाला है।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सवि का जीजा उसके लिए नई नई मुसीबतें खड़ी करने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सई की तरह सवि भी अपनी जिंदगी में उलझकर रह गई है। सवि को समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से अपनी तकलीफों को कम करे। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, हारिणी ऐलान करती है कि वो मां बनने वाली है। वहीं ईशान के परिवार में शांतनु की वजह से हंगामा मच जाता है। यशवंत को इस बात का डर सताता है कि कहीं शांतनु फिर से ईशा को घर न ले आए।
हारिणी अपने पति को प्रेग्नेंसी के बारे में बताती है। हारिणी का पति उसे शादी में भेज देता है। अकेले में हारिणी का पति सवि का रेप करने की कोशिश करता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि कमरे में खुद को बंद करके खूब रोने वाली है। इसी बीच हारिणी घर लौट आएगी।
हारिणी को समझ नहीं आएगा कि घर में क्या हुआ है। हारिणी सच जानने की कोशिश करेगी। सवि बार बार अपने माता पिता को मिस करेगी। हालांकि सवि इस बार हारिणी को कुछ नहीं बताएगी। हारिणी की ग्रहस्थी बचाने के लिए सवि अपनी जबान पर ताला लगा देगी। सुबह होते ही सवि अपना घर छोड़ देगी। सवि अपने कॉलेज के हॉस्टल में रहने का फैसला करेगी। ये बात जानकर हारिणी का पति चौंक जाएगा।
हारिणी का पति कॉलेज में दावा करेगा कि सवि ने उसकी इज्जत पर हाथ डाला है। ये बात सुनकर ईशान चौंक जाएगा। ईशान हारिणी के पति की बात पर यकीन कर लेगा। इसी बीच कहानी में एक आईएएस की एंट्री होगी। ये अफसर सही समय पर आकर सवि की मदद करने वाला है।