Ghum Hai Kisikey Pyaar Meii: शादी के मंडप में दुल्हन बदलते ही सवि के खून की प्यासी बनेगी रीवा, दोहराएगी इतिहास
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही ईशान और सवि की शादी होने वाली है। शादी के बाद रीवा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।
Updated : December 28, 2023 07:44 AM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही ईशान और सवि की शादी होने वाली है। शादी के बाद रीवा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक सवि की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही है। सवि ने बीते कुछ समय में अपने कई नए दुश्मन बना लिए हैं जो अब उसे परेशान कर रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, अस्पताल में रीवा सबका ख्याल रखती है। रीवा का प्यार देखकर ईशान का दिल पिंघल जाता है। दूसरी तरफ किरण हारिणी को फोन करता है। किरण का फोन देखकर हारिणी घबरा जाती है। फोन पर किरण, हारिणी को जान से मारने की धमकी देता है। इसी बीच सवि को एक महंगा तोहफा मिलता है जिसे देखकर परिवार के लोग परेशान हो जाते हैं।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, परिवार के हाल देखकर ईशान रीवा को माफ करने का फैसला करेगा। जल्द ही सुरेखा को होश आ जाएगा। होश आते ही सुरेखा बताएगी कि वो ईशान की शादी करवाने वाली है। सुरेखा दावा करेगी कि ईशान के लिए रीवा से अच्छा लड़की कोई हो ही नहीं सकती। ये बात सुनकर ईशान भी खुश हो जाएगा।
परिवार के लोग ये खुशखबरी रीवा को देंगे। ईशान अपनी शादी की तैयारी शुरू कर देगा। दूसरी तरफ सवि का एक्स किरण के साथ वापस लौट आएगा। दोनों मिलकर सवि और उसके परिवार को किडनैप कर लेंगे। सवि का एक्स उसके साथ जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा। सवि को बचाने के लिए ईशान खुद सवि के साथ शादी कर बैठेगा।
शादी होते ही सवि भोसले हाउस में पहुंच जाएगी। वहीं रीवा ईशान की शादी की खबर सुनकर चौंक जाएगी। शादी होते ही रीवा सवि की सौतन बन जाएगी। प्यार में धोखा खाने के बाद रीवा फैसला करेगी कि वो सवि को तबाह कर देगी। रीवा ऐलान करेगी कि वो ईशान को फिर से हासिल करके रहेगी।