Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि को चांटा मारने के चक्कर में बुरा फंसेगी सुरेखा, टूटेंगी हड्डियां
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सुरेखा सवि पर हाथ उठाने वाली है।
Updated : February 28, 2024 09:28 AM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सुरेखा सवि पर हाथ उठाने वाली है।

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ड्रामा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सवि का कोई भी काम बिना ड्रामे के पूरा होता ही नहीं है। इस समय सवि ईशान की रिसेप्शन पार्टी को तबाह करने में जुटी हुई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, यशवंत अपने परिवार की बहू को सभी मेहमानों से मिलवाता है। जिसके बाद यशवंत ईशान और सवि को केक कट करने के लिए कहता है। सवि सुरेखा के बिना केक कट करने से इनकार कर देती है।
यशवंत सवि को चुप चाप केक कट करने के लिए कहता है। वहीं सवि माइक पर बार बार सुरेखा का नाम लेती है। वहीं ईशान भी सवि को चुप करवाने की कोशिश करता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक बड़ा बवाल होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि की बोलती बंद करवाने के लिए सुरेखा पार्ट में जाएगी।
यशवंत सभी मेहमानों के सामने सवि की झूठी तारीफ करेगा। यशवंत दावा करेगा कि सवि एक अमीर घराने से ताल्लुख रखती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रीवा की मां की एंट्री होगी। रीवा की मां आकर यशंवत के सारे खेल को बिगाड़ देगी। रीवा की मां सबको बताएगी कि सवि एक कैफे में काम करने वाली मामूली सी लड़की है।
यशवंत रीवा की मां को गलत साबित करने की कोशिश करेगा। ऐसे में सवि भी सबके सामने सच बोल देगी। सवि बताएगी कि वो फीस भरने के लिए कैफे में काम कर रही थी। ये बात सुनकर सुरेखा सवि को चांटा मारने की कोशिश करेगी। इस कोशिश में सुरेखा खुद ही गिर जाएगी। सुरेखा को भरी महफिल में चोट लगने वाली है। जिसके बाद सवि की एक बार फिर शामत आ जाएगी।