Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपनी काली करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश करेगा ईशान, सुरेखा चलेगी नई चाल
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान सवि से अपनी जिंदगी का काला सच छिपाने वाला है।
Updated : November 29, 2023 07:40 AM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान सवि से अपनी जिंदगी का काला सच छिपाने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशान और सवि करीब आते चले जा रहे हैं। सवि और ईशान का साथ आना परिवार को भी हजम नहीं हो रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान को सवि के साथ डांस करते देखकर सुरेखा का पारा चढ़ जाता है। वहीं यशवंत भी ईशान को खूब जलील करता है। गुस्से में सुरेखा, ईशान के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ देगी। वहीं शांतनु बार बार ईशान को सपोर्ट करेगा। शांतनु दावा करेगा कि ईशान ने कॉलेज का नाम बचाने के लिए ऐसा किया है।
मौका मिलते ही रीवा ईशान के कॉलेज पहुंच जाती है। रीवा ईसान को देखते ही उसे गले लगा लेती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक बार फिर से बवाल होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, ईशान पर हाथ उठाने के बाद सुरेखा रीवा को इंडिया बुलाने का फैसला करेगी। सुरेखा रीवा के इंडिया लाने में कामयाब हो जाएगी।
रीवा इंडिया आते ही ईशान से मिलने की जिद करेगी। रीवा कॉलेज में चली जाएगी। यहां पर रीवा ईशान को देखते ही गले लगा लेगी। ईशान रीवा को खुद से दूर करने की कोशिश करेगा। ईशान दावा करेगा कि वो अपने पहले प्यार को भूल चुका है। ईशान की बेरुखी रीवा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। ऐसे में रीवा ईशान को मनाने की कोशिश करेगी।
ईशान से मिलने के बाद कॉलेज में रीवा सवि से टकरा जाएगी। सवि उसे ईशान के बारे में काफी कुछ बताएगी। सवि की बातें सुनकर रीवा चौंक जाएगी। वहीं सवि रीवा को बताएगी कि ईशान अब कितना बदल चुका है। जल्द ही सवि को समझ आएगा कि रीवा और ईशान का एक अतीत है। हालांकि ईशान सवि से अपना अतीत छिपाने की लाख कोशिश करेगा।