Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: घर से भागकर नौकरी पर जाएगी सवि, रिसेप्शन का हिस्सा नहीं बनेगी अक्का साहिब
सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवि अपनी नौकरी पर जाने के लिए घर की इज्जत दांव पर लगा देगी। इसके बाद अक्का साहिब रिसेप्शन पर नहीं आने का फैसला लेगी।
Updated : February 24, 2024 11:59 AM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में सवि अपनी नौकरी पर जाने के लिए घर की इज्जत दांव पर लगा देगी। इसके बाद अक्का साहिब रिसेप्शन पर नहीं आने का फैसला लेगी।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवि और ईशान के आसपास कहानी घूमती हुई नजर आ रही है। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवि और ईशान की रिसेप्शन पार्टी को लेकर घर में बातचीत चल रही है। ऐसे में सीरियल के आने वाले एपिसोड में रीवा और ईशान पर सवि भड़कती हुई दिखाई देगी। सवि कहेगी कि हर चीज में मेरी गलती नहीं होती है। सामने वाला कैसे बर्ताव करता है वो भी मैटर करता है। ईशान पर जब सवि को समझाने की कोशिश करेगा तो वो और भड़क जाएगी। इसके बाद सवि वहां से चली जाएगी। इस दौरान रीवा ईशान से कहेगी कि रिसेप्शन पार्टी में सवि इस तरह का गुस्सा न करें वरना अक्का साहिबा गुस्सा हो सकती है।
अगली सुबह सवि ईशान को अपनी नौकरी के बारे में बताने वाली होगी। उसी दौरान ईशान उससे कहेगा कि पार्टी में लोग कई तरह की बातें करेंगे इसीलिए उसे शांत रहना होगा। सवि बिना देरी करें ये बात मान जाएगी। इसके बाद जैसे ही सवि को ईशान को अपनी नौकरी के बारे में बताने वाली होगी तभी उसे नीचें जाना पड़ जाएगा। इसके बाद सीरियल में सवि ये पता करने की कोशिश करेगी कि रिसेप्शन का टाइम क्या है ताकि वो अपनी नौकरी पर जा सकें। इस दौरान अक्का साहिब सवि को सुनाने लग जाएगी।
रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा नहीं बनेगी अक्का साहिब
सवि ऐसे मे बिना बताए घर से निकल जाएगी। सवि को घर में ना पाकर अक्का साहिब और बाकी घरवाले परेशान हो जाएंगे। ईशान को ये बात पता लगेगी तो वो भी परेशान होगा। वहीं, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि वक्त पर रिसेप्शन के लिए घर पर पहुंच जाएगी। अक्का साहिब ऐसे में सवि की हरकतों को ध्यान में रखते हुए रिसेप्शन पार्टी में जाने से मना कर देगी।