GHKPM Spoiler: विराट के सामने आएगा विनायक का सच, इस शख्स की वजह से उजड़ेगी सई की दुनिया
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अंदर काफी ड्रामा आने वाले एपिसोड में दिखाया जाने वाला है। प्राप्त सवि और विनायक दोनों को स्टोर रूम में गम पॉइंट पर बंधक बना लेगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या वो अपने बच्चों को बचा पता है या फिर नहीं।
Updated : January 02, 2023 08:53 AM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में के अंदर काफी ड्रामा आने वाले एपिसोड में दिखाया जाने वाला है। प्राप्त सवि और विनायक दोनों को स्टोर रूम में गम पॉइंट पर बंधक बना लेगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या वो अपने बच्चों को बचा पता है या फिर नहीं।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रही है। इस वक्त विराट अपने उस बेटे की तलाश में जुटा हुआ है, जोकि बस एक्सीडेंट के बाद से गायब है। सीरियल के अंदर आगे की कहानी जो दिखाई जाएगी। उसमें सई पागलपन का शिकार हुए प्राप्त को सुसाइड करने से रोकेगी। पुलिस प्राप्त को फिर गिरफ्तार करके ले जाएगी। इसके बाद विराट को ये बताया जाता है कि जिस विनायक के उन्हें पेपर मिले थे वो बच्चा बस एक्सीडेंट के बाद नहीं बल्कि कार एक्सीडेंट उन्हें मिला था। विराट उन्हें बताता है कि पहले ही उसे इस बात की जानकारी थी। विराट को फिर विनायक के बारे में पता चलता है जोकि कार एक्सीडेंट के बाद उन्हे मिला था।
वहीें, विनायक उस अनाथाश्रम में जाता है जहां से विनायक को गोद लिया होता है। विराट को ये पता चलता है कि विनायक वहीं बच्चा है जिसकी वो तलाश कर रहा था। इस दौरान विराट की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वहीं, दूसरी तरफ प्राप्त हॉस्पिटल से भा जाता है। प्राप्त सवि और वियानक को अपना बंदी बना लेता है। विराट को प्राप्त का फोन आता है वो उसे बताता है कि दोनों बच्चे उसके पास है। वो विराट से कहता है कि बच्चों को छुड़ाने के लिए उसे कुछ शर्ते माननी पड़ेगी।
वहीं, सई रोते हुए विराट को फोन करती है। विराट उससे कहता है कि उनके बच्चों को कुछ भी नहीं होगा। प्राप्त कहता है कि उस लड़की को वापस उसके पास लेकर आए ताकि वो उससे शादी कर सकें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो बच्चों को मार डालेगा। इस बार उसे किसी भी तरह का कोई ड्रामा नहीं चाहिए। पाखी विराट को फोन करती है वो कहती है कि उसे कुछ अजीब सा लग रहा है। विनायक फिर से किसी को कुछ बताए चला गया है। वहीं, सई भी उसका फोन नहीं उठा रही है। अब सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि विराट अपने बच्चों को बचाने के लिए सारी हदें पार करता हुआ दिखाई देगा।