GHKPM Spoiler: विराट के सामने आएगा विनायक का सच, इस शख्स की वजह से उजड़ेगी सई की दुनिया

सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अंदर काफी ड्रामा आने वाले एपिसोड में दिखाया जाने वाला है। प्राप्त सवि और विनायक दोनों को स्टोर रूम में गम पॉइंट पर बंधक बना लेगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या वो अपने बच्चों को बचा पता है या फिर नहीं। 

Updated : January 02, 2023 08:53 AM IST