गुम है किसी के प्यार में: नशे की हालत में टूटे दिल के साथ सई का श्राद्ध करेगा विराट, डॉक्टर सत्या के घर में ऐसे होगा गृहप्रवेश
सीरियल गुम है किसी के प्यार में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल की कहानी में जो ट्विस्ट आने वाला है। वो सच में देखने लायक है।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल की कहानी में जो ट्विस्ट आने वाला है। वो सच में देखने लायक है।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में लोगो के बीच काफी अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सीरियल के अंदर सई औऱ डॉक्टर सत्या की शादी को लेकर काफी ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोगों को इस बात का इंतजार रहता है कि आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा। सीरियल के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट जहां बदमाशों के साथ लड़ने में बिजी होगा। वहीं, सई और डॉक्टर सत्या सात फेरे अपने परिवार वालों के सामने ले रहे होंगे। बदमाशों को पुलिस फोर्स के हवाले करने के बाद विराट घायल हालत में शादी के मंडप पर पहुंचने की कोशिश करेगा।
डॉक्टर सत्या सई को मंगलसूत्र तक पहना देगा। विराट जब तक शादी के मंडल पर पहुंचता है तब तक सई की मांग में डॉक्टर सत्या सिंदूर भर चुका होता है। विराट ये सब देखकर चौंक जाएगा। डॉक्टर सत्या को विराट धक्का भी देगा। जैसे ही वो उसे मारने वाला होगा तभी सई बीच में आ जाएगी। सई विराट से कहती है कि हमारे बीच यहीं संबंध है कि तुम औऱ मैं सिर्फ सवि और वीनू के आई बाबा है। बस और कुछ नहीं। अब मेरी जिंदगी में सिर्फ सत्या है। अब मेरे परिवार के पीछे पड़ना छोड़ दो। विराट कहता है कि जिस सई से मैं प्यार करता था वो मर चुकी है। ये सारी चीज पाखी भी वहां खड़े होकर देख रही होती है।
वहीं, चव्हाण परिवार में जाकर थाली बजाते हुए पाखी अपनी खुशी जाहिर करेगी। पाखी सभी को बता देगी कि सई और डॉक्टर सत्या ने शादी कर ली है। ये सुनकर भवानी काकू हैरान रह जाती है। पाखी कहती है कि भवानी काकू मेरा घर तोड़ने चली थी लेकिन सई ने उनके सारे आरमान तोड़ दिए। सोनाली काकू लेकिन पाखी से कहती है कि उसे इतना खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सई ने भले ही सत्या से शादी नहीं की है, लेकिन विराट इसके बावजूद उसका नहीं होगा। वहीं, सत्या की आई विराट के बर्ताव को लेकर काफी गुस्सा होगी। विराट अपने घर में सई का श्राद्ध करेगा और नशे की हालत में सीढ़ियों से गिर जाएगा।