क्या संजीदा शेख ने हर्षवर्धन राणे के प्यार में तोड़ दिया अपना हंसता खेलता परिवार? आमिर अली आज भी हैरान हैं

ये फैसला तब लिया गया जब इनकी जिंदगी में बेटी आयरा का आना हुआ। बेटी के आते ही ये जोड़ी टूट गई। इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी जब टूटी तो इनके करीबियों को सदमा लग गया हो जैसे। सभी जानना चाहते थे कि इतने गहरे प्यार और बेटी के बीच ऐसी क्या वजह होगी जो पनप गई और दोनों को अलग होना पड़ा।

Updated : December 20, 2022 12:45 PM IST