तेरे इश्क में घायल: ईशा के प्यार में हर चीज कुर्बान करने को तैयार हुआ वीर, प्रोमो देख फैंस बोले- इसी का था इंतजार
सीरियल तेरे इश्क में घायल के अंदर नया ट्विस्ट आने वाला है। ईशा के प्यार में अरमान ओबेरॉय भेड़िया बनकर कुछ ऐसा करने जा रहा है, जिसे देखकर आपकी खुली की खुली रह जाएगी।
Updated : April 07, 2023 10:09 PM ISTसीरियल तेरे इश्क में घायल के अंदर नया ट्विस्ट आने वाला है। ईशा के प्यार में अरमान ओबेरॉय भेड़िया बनकर कुछ ऐसा करने जा रहा है, जिसे देखकर आपकी खुली की खुली रह जाएगी।
करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख का सीरियल तेरे इश्क में घायल लोगों को इंप्रेस करने में जुटा हुआ है। सीरियल की कहानी जिस तरह से मोड़ ले रही है वो काफी दिलचस्प है। वहीं, सीरियल के अंदर एक नया अध्याय की शुरुआत होने वाली है। गशमीर महाजनी जोकि अरमान ओबेरॉय का रोल निभा रहे हैं वो अपने ईशा के लिए भेड़िया बनकर उसे अपनी तरह बनाने की कोशिश करेंगे। इससे जुड़ा जो प्रोमो सामने आया है उसमें आइए देखते हैं कि ऐसा क्या होगा जिसकी वजह से सीरियल में अरमान ईशा के लिए ये कदम उठाएगा।
दरअसल कर्लस चैनल की तरफ से तेरे इश्क में घायल से जुड़ा प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया है। प्रोमो की शुरुआत में नजर आता है कि करण कुंद्रा जोकि सीरियल में वीर ओबेरॉय का रोल निभा रहे हैं वो ईशा से अपने प्यार की बात कहती हुई दिखाई देंगे। प्रोमो में ईशा उनकी गोद में होती है औऱ वो उससे कहते हैं कि तुम और तुम्हारा प्यार मेरे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। ये बात अरमान लाइबेरी में चुपके से सुन लेगा औऱ सब देख लेगा। वो ये तय करेगा कि वो अपने प्यार को किसी औऱ का नहीं होने देगा। ऐसे में वो तुरंत ही भेड़िया का रूप लेकर ईशा को काटने लगता है, लेकिन वीर उसे रोक लेता है। आप भी यहां देखिए इश्क में घायल सीरियल से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो।
प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- वीरशा के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- अब सही में कहानी शुरू होती है। इंतजार नहीं कर सकता वीर ईशा के लिए प्रेमी लड़का होगा पहले से ही उसे उससे प्यार हो गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- आखिरकार जो कहानी दिखाई जा रही है उसी का इंतजार है।