तारक मेहता...के मेकर्स पर जेनिफर मिस्त्री ने लगाए नये आरोप, सेट पर नहीं मिलता था पीने का पानी
तारक मेहता के सेट पर एक्टर्स को नहीं मिलते धुले कपड़े, पानी और खाना...
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTतारक मेहता के सेट पर एक्टर्स को नहीं मिलते धुले कपड़े, पानी और खाना...
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई विवादों की वजह से खबरों में बना हुआ है। पिछले दिनों शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली हैं जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर पर शोषण का आरोप लगाया था। अब एक्ट्रेस ने वर्किंग कल्चरल बड़ा खुलासा किया। जेनिफर मिस्त्री पहले भी सेट पर वर्किंग कल्चर को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं। अब एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन हाउस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके कॉस्टयूम को 20 दिनों तक धोया नहीं जाता था। उन्हें खुद से शो में पहनने वाले कपड़े धोने और ड्रायर से सुखाने पड़ते थे।
आगे एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर गिनती की पानी की बोतले दी जाती थीं। उससे ज्यादा पानी की बोतल नहीं मिलती थी। रात के खाने का कोई बंदोबस्त नहीं होता था, बिस्कुट का एक पैकेट भी नहीं दिया जाता था। शो पर नज़र आने वाले बच्चों को मेकर्स की तरफ से कपड़े जूते नहीं दिए जाते थे। वो अपने कपड़े खुद लेकर आते थे। ये खुलासे किये हैं जेनिफर मिस्त्री ने।
जेनिफर पहले एक पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था- ‘उन्होंने मुझ पर बहुत सारे गंभीर और झूठे आरोप लगाए हैं। अगर मैं इतनी ही परेशान थी तो उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक क्यों बर्दाश्त किया? दिलकुश के जाने के बाद मुझे शो में वापस क्यों लाया गया। मैं पहले दिन से यह कह रहा हूं, मैं उनसे सार्वजनिक माफी चाहता हूं। सोहिल ने अपने ही बयान का खंडन क्यों किया- सबसे पहले, मैं अपमानजनक हूं आदि, फिर मैं उनकी करीबी दोस्त हूं और आध्यात्मिकता में उनकी मदद की।’
बता दें, जेनिफर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी की भूमिका निभा रही थी। वह एक दशक से अधिक समय तक इस शो का हिस्सा रहीं, लेकिन मेकर्स के साथ हुए विवाद के बाद अब एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं हैं।