TV की 'माया' जेनिफर विंगेट के एक्स ने मौका पाते ही कर डाली सगाई, रातों रात हुआ था ब्रेकअप
खबर आ रही है कि जानेमाने एक्टर तनुज विरवानी ने अपनी गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ सगाई कर ली है।
Updated : November 22, 2023 06:41 AM ISTखबर आ रही है कि जानेमाने एक्टर तनुज विरवानी ने अपनी गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ सगाई कर ली है।
टीवी की माया जेनिफर विंगेट इस समय लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में जेनिफर विंगेट ने ऐलान किया है कि वो अपने पुराने दोस्त करण वाही के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इस दौरान जेनिफर विंगेट और करण वाही साथ में मस्ती करते नजर आए थे। इस खबर ने जेनिफर विंगेट के फैंस का दिल ही खुश कर दिया था। इसी बीच जेनिफर विंगेट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो जेनिफर विंगेट के एक्स हर चुके एक एक्टर ने सगाई कर ली है। यहां हम बात कर रहे हैं जानेमाने एक्टर तनुज विरवानी की जो जेनिफर विंगेट के साथ कोड एम में काम कर चुके हैं।
बीते साल ही जेनिफर विंगेट और तनुज विरवानी के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में तनुज विरवानी की सगाई की खबर ने सबको चौंका दिया है। वहीं दूसरी तरफ तनुज विरवानी और उनके सभी फैंस के लिए यह पार्टी करने और जश्न मनाने का समय है। तनुज ने अपने अभिनय से एक कलाकार के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है, और अब वे अपने निजी जीवन में भी एक बड़ा कदम आगे बढ़ा रहे हैं।
काफी समय से तान्या जैकब को डेट कर रहे अभिनेता ने आज आधिकारिक तौर पर सगाई करने का ऐलान कर दिया है। बताते चलें कि तान्या जैकब सिंगापुर से हैं और डेट करने से पहले दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई एक खूबसूरत पोस्ट में, तनुज और तान्या ने अपने रोमांटिक अवतार दिखाकर सबका दिल जीत लिया है।
तस्वीरों में तान्या को अपनी खूबसूरत सगाई की अंगूठी दिखाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरें सामने आने के बाद से ही तनुज विरवानी के फैंस उनको सगाई की बधाई दे रहे हैं। हम बस इतना ही कह सकते हैं कि भगवान इस खूबसूरत जोड़े को वह सारा प्यार, खुशी, समृद्धि और शांति दें। देसीमार्टिनी की तरफ से उन्हें तनुज और तान्या को ढे़र सारी बधाईयां...।