Jhalak Dikhla Jaa11 : शो से एलिमिनेट हुईं उर्वशी ढोलकिया, तनीषा मुखर्जी को नहीं दे पाईं टक्कर
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को जनता द्वारा सबसे कम वोट मिलने और तुनिषा मुखर्जी को डांसिंग फेस ऑफ में टक्कर ना दे पाने के कारण शो से एविक्ट कर दिया गया है।
Updated : December 06, 2023 10:39 AM ISTटीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को जनता द्वारा सबसे कम वोट मिलने और तुनिषा मुखर्जी को डांसिंग फेस ऑफ में टक्कर ना दे पाने के कारण शो से एविक्ट कर दिया गया है।
सोनी टीवी के सबसे मशहूर डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa11 ने काफी बेहतरीन शुरुआत की है। जिससे ऑडियंस भी इस शो को काफी पसंद कर रही है। यहीं इस शो में भी हर हफ्ते किसी ना किसी कंटेस्टेंट को शो से निकाला जा रहा है जिससे शो तेज़ी से आगे बढ़े और लोग भी इससे बोर ना हों। पिछली बार शो से आमिर अली के एलिमिनेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। खबरों के मुताबिक टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को शो से एविक्ट कर दिया गया है।
शो से एलिमिनेट हुईं उर्वशी ढोलकिया
Jhalak Dikhla Jaa11 से इस हफ्ते टीवी की मशहूर वैम्प यानी उर्वशी ढोलकिया को बाहर निकाल दिया गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले रिहर्सल्स के दौरान एक्ट्रेस के पैर में चोट लग गई थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। लेकिन एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी, अपना बेस्ट ट्राई किया और पैर में इतनी चोट होने के बावजूद कई धमाकेदार परफॉरमेंस भी दीं। हलांकि उनके इतने हार्डवर्क के बाद भी जजेस उनसे ज्यादा खुश नहीं हुए और उर्वशी की परफॉरमेंस के हिसाब से उन्होंने कम मार्क्स देने लगे। यहीं अब शो के लेटेस्ट लेटेस्ट एपिसोड के मुताबिक एक्ट्रेस की यह परफॉरमेंस भी कुछ ज्यादा खास नहीं रही जिससे जजेस के साथ-साथ ऑडियंस की उम्मीदें भी टूट गईं। उर्वशी के एलिमिनेशन के पीछे यही एक कारण है जिससे एक्ट्रेस को जजेस से भी कम मार्क्स आए और ऑडियंस से भी काफी कम वोट्स मिले जिसके कारण उन्हों शो से एविक्ट कर दिया गया है।
बॉटम टू को भी नहीं कर पाईं पार
आपको बता दें की टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के साथ-साथ तनिषा मुखर्जी को भी ऑडियंस और जजेस से काफी कम वोट्स मिले थे जिसके कारण वह दोनों बॉटम टू में पहुंच गई थीं। जिसके बाद दोनों के बीच एक फेस ऑफ करवाया गया जिसमें उर्वशी अपनी चोट के कारण तनिषा मुखर्जी को मात नहीं दे पाईं और शो से एविक्ट हो गईं।