Jhanak: अनिरुद्ध के परिवार के सामने शेरनी बनकर दहाड़ेगी झनक, बेइज्जती का लेगी बदला
सीरियल झनक में काफी कुछ नया होता हुआ दिखाई देगा। झनक बिना किसी डर के अपनी बेइज्जती का बदला अनिरुद्ध के परिवार से लेने वाली है।
Updated : March 23, 2024 11:37 AM ISTसीरियल झनक में काफी कुछ नया होता हुआ दिखाई देगा। झनक बिना किसी डर के अपनी बेइज्जती का बदला अनिरुद्ध के परिवार से लेने वाली है।
सीरियल झनक में फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल से जुड़ा आज का एपिसोड भी काफी मजेदार आने वाला है। सीरियल की शुरुआत में झनक के साथ अनिरुद्ध के परिवार वाले बदतमीजी करते हुए दिखाई देंगे। सभी लोग झनक से शादी के लिए उनके कपड़े खरीदने की बात कहेंगे। झनक इस चीज के लिए हां भी कह देगी। ऐसा करते हुए वो सारे पैेसे झनक के खर्च करने वाले होंगे। लेकिन छुटोन झनक को समझाएगा की वो ऐसा न करें। अनिरुद्ध की मां इतने पर ही नहीं रुकेगी बल्कि वो झनक की मां के बारे में उल्टा सीधा तक कह देगी। Jhanak को गुस्सा आएगा और वो जमकर उन पर बरस जाएगी। यहां तक की वो छुटोन की बेइज्जती भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
झनक छुटोन के लिए आवाज उठाएगी। अनिरुद्ध की मां झनक को घर से बाहर निकल जाने के लिए कहेगी। साथ ही वो झनक से कहेगी कि वो इस घर की नौकरानी है। उसने अनिरुद्ध को फंसाने की कोशिश की है। ये सुनकर झनक उन पर चिल्लाएगी। झनक बिना रूके अनिरुद्ध की मां का विरोध करेगी। बाद में वो वहां से गुस्से में चली जाएगी। अनिरुद्ध झनक से बात करने के लिए उसके कमरे में आएगा। वो उसका हाथ पकड़ लेगा। झनक इस हरकत पर काफी गुस्सा हो जाएगी। उस दौरान अनिरुद्ध झनक की छुटोन की मदद करने के लिए तारीफ करेगा। वो कहेगा कि मैं तुम्हें काम करने के लिए यहां नहीं लेकर आया हूं। तो झनक कहेगी कि आप भूल जाते हो मैं इस घर की नौकरानी हूं, लेकिन अनिरुद्ध चाहेगा कि झनक अपनी लाइफ में आगे बढ़े। इसके लिए वो उसे खूब समझाएगा।
झनक के खिलाफ फिर साजिश रचेंगे अनिरुद्ध के परिवार वाले
डोल यात्रा के लिए अनिरुद्ध का परिवार सृष्टि को घर पर बुलाएगा। इस दौरान झनक के साथ कुछ बुरा होने वाला है, बिपाशा भाभी इस बारे में अर्शी को एक हिंट देती नजर आएगी। वहीं, सृष्टि इस बात को लेकर गुस्सा होगी कि अनिरुद्ध कहीं पर जा रहा है लेकिन इस बारे में उसने किसी को भी नहीं बताया।