Jhanak: कश्मीर की कली बनने के लिए हिबा नवाब ने लगाया ऐड़ी चोटी का जोर, रातों रात सीख डाला ये हुनर
सीरियल झनक स्टार हिबा नवाब ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि कश्मीर की लड़की बनने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।
Updated : November 21, 2023 11:23 AM ISTसीरियल झनक स्टार हिबा नवाब ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि कश्मीर की लड़की बनने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।
इन दिनों स्टार प्लस का आने वाले सीरियल झनक लगातार चर्चा में बना हुआ है। यह टीवी सीरियल एक छोटी सी लड़की की कहानी है जो अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है। झनक अपने हर एक सपने को हासिल करना चाहती है लेकिन उसके जीवन में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से सब कुछ बदल जाएगा। इस शो में हिबा नवाब झनक के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं उनके साथ कृषाल आहूजा अनिरुद्ध और चांदनी शर्मा शो में अर्शी का किरदार निभाने वाले हैं। सीरियल झनक में कश्मीर की दिलकश और आकर्षक खूबसूरती को दिखाया गया है।
अब ये तो हर कोई जानता है कि कश्मीर की खूबसूरती दिलों को सुकून देती है, जिसमें ग्लेशियर, झीलें, पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता शामिल है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। वहां की हरी-भरी घाटियां लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। हालांकि कश्मीर की कली बनने के लिए हिबा नवाब को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। इस बात का खुलासा खुद हिबा ने किया है।
हिबा नवाब ने कश्मीर में शूटिंग का जिक्र करते हुए बताया, कश्मीर में शूटिंग करना एक अलग अनुभव था, यह पहली बार था कि मैं इस खूबसूरत जगह पर गई थी। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। बचपन से, मैं हमेशा कश्मीर जाने की इच्छा रखती थी जो सपना अब पूरा हो चुका है। शो में कश्मीर को कुछ ऐसे पेश किया गया है जिसका दर्शकों को इंतजार करना चाहिए।
आगे हिबा नवाब ने बताया, झनक की भूमिका में खुद को ढ़ालने के लिए मैंने दो दिनों के भीतर शिकारा चलाना सीख लिया। शुरू में, मैं इसे लेकर डरी हुई थी। प्रैक्टिस करने के बाद मुझे लगता है कि अब मैं खुद को प्रोफेशनल कह सकती हूं। कश्मीर में शूटिंग करना एक मजेदार अनुभव था, वहां के लोग सपोर्टिव और प्यारे हैं। वहां शूटिंग करने में जो मुश्किलें आईं, वे सभी रंग लाई है। बिना पेन के फल नहीं मिलता। यह दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होने वाला है।