बिग बॉस के नए सीजन में जिज्ञासा सिंह होगी शो का अगला चेहरा?
बिग बॉस 16 बेहद सफल और हाईएस्ट टीआरपी वाला सीजन रहा था यह टॉप 10 शो में से एक था। बात करें अगर शो के कंटेस्टेंट की तो पिछले सीज़न यानी बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन शो के विजेता रहें जबकि शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप रहे थे।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTबिग बॉस 16 बेहद सफल और हाईएस्ट टीआरपी वाला सीजन रहा था यह टॉप 10 शो में से एक था। बात करें अगर शो के कंटेस्टेंट की तो पिछले सीज़न यानी बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन शो के विजेता रहें जबकि शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप रहे थे।
सलमान खान की होस्टिंग वाला फेमस रियलिटी शो बिग बॉस टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है। अब तक इस शो के 16 सीजन टेलीकास्ट किया जा चुके हैं। जो दर्शकों के बीच में काफी पॉपुलर रहें है। आपको बता दे कि बिग बॉस 16 बेहद सफल और हाईएस्ट टीआरपी वाला सीजन रहा था यह टॉप 10 शो में से एक था। बात करें अगर शो के कंटेस्टेंट की तो पिछले सीज़न यानी बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन शो के विजेता रहें जबकि शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप रहे थे।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अभी खत्म हुआ जिसमें हरियाणवी यूट्यूबर एल्विश यादव शो के विजेता घोषित हुए थे। वहीं एक बार फिर से बिग बॉस एक नए सीज़न के साथ कलर्स चैनल पर वापसी कर रहा है यह 15 अक्टूबर 2023 से टेलीकास्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि अब तक शो के कई प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं जिसमें सलमान खान तीन अलग-अलग रूपों में देखने को मिले। शो को तीन अलग फॉर्मेट में खिलाया जाएगा सभी कंटेस्टेंट के लिए शो का फॉर्मेट एक जैसा नहीं होगा।
सूत्रों के मुताबिक, जिज्ञासा सिंह को शो के लिए अप्रोच किया गया है। उनके और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जिज्ञासा सिंह भी शो की कंटेस्टेंट में से एक हो सकती हैं। पहले सीज़न में भी उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए ऑफर दिया गया था लेकिन किसी कारण के चलते वह शो का हिस्सा नहीं बन पाई थी। वहीं इस बार फिर से सो के मेकर्स ने उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया है। अब देखना यह होगा कि क्या वह इस बार शो का हिस्सा बनने के लिए राजी होती है या नहीं। खैर, इस बार शो की थीम कपल बनाम सिंगल्स होगी। वहीं फैंस यह देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे और किस टाइप के गेम शो में खिलाए जाएंगे।