करण कुंद्रा और उमर रियाज के रीयूनियन में बीच में आई तेजस्वी प्रकाश, यूजर्स बोले -कबाब में हड्डी'
करण और उमर के बीच तेजस्वी को देख चिढ़ गए फैंस
Updated : January 16, 2023 03:55 PM ISTकरण और उमर के बीच तेजस्वी को देख चिढ़ गए फैंस
बिग बॉस 15 में नज़र आये करण कुंद्रा और आसिम रियाज के भाई उमर रियाज की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था। शो की शुरुआत से लेकर उमर के एविक्शन तक दोनों एक दूसरे की हिम्मत बन कर शो में साथ रहे। हालांकि शो के बाद करण को गर्लफ्रेंड तेजस्वी के साथ ही स्पॉट किया गया था। लेकिन लंबे समय में पहली बार करण कुंद्रा, उमर रियाज और तेजस्वी प्रकाश मुंबई की सड़कों पर एक साथ स्पॉट किये गये।
तीनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किये गये। लंबे समय बाद तीनों ने अच्छा टाइम साथ बिताया, लंबी बातचीत की और फिर चल दिए। लेकिन यहां करण ने तेजस्वी को अकेले ही भेज दिया। वो खुद उमर को साथ लेकर चले गये। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स प्यार से पहले दोस्त को रखने के लिए एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ याद दिला रहे हैं कि तेजस्वी अपनी गाड़ी लेकर आई थीं। इन्हें लंबे समय बाद साथ देख कर इनके फैंस भी बेहद खुश हैं। वहीं करण और उमर के बीच तेजस्वी को देख कुछ फैंस नाराज भी हैं और एक्ट्रेस को कबाब में हड्डी बोल रहे हैं!
वैसे शायद आपको याद होगा कि बिग बॉस 15 के दौरान उमर और तेजस्वी के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं थे। उमर ने करण से अपनी दोस्ती की वजह से तेजस्वी को कई टास्क में उपर रखा था। वहीं तेजस्वी ने उमर के बारे में नेशनल टीवी पर करण और उनके बीच में आने वाला बताया था। लेकिन बिग बॉस से बाहर आकर सभी असली जिंदगी को जी रहे हैं। ऐसे में फैंस उमर और तेजस्वी के बीच पनप रहे इस नए बॉन्डिंग को भी पसंद कर रहे हैं।
बता दें, करण और तेजस्वी के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 15 से हुई थी और ये जोड़ी अब तक साथ बनी हुई है। एक्टर के बीच प्यार हर दिन बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस के बाद इस जोड़ी इतने आगे बढ़ गई है कि इन्होने मिलकर दुबई में घर खरीदा है। साथी ही अपने लिए गाडियां भी। तेजस्वी ने तो गोवा में भी अपने लिए अपार्टमेंट खरीदा है।