Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन ने बताई मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न के महंगे होने की वजह
'कौन बनेगा करोड़पति 15' के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से खुलकर बात की और बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न महंगा है?
Updated : December 07, 2023 03:08 PM IST'कौन बनेगा करोड़पति 15' के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से खुलकर बात की और बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न महंगा है?
Amitabh Bachchan
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं। एक्टर की जबरदस्त होस्टिंग स्किल्स को दर्शक खूब पसंद करते हैं। हाल के एक एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट सेवक गोपालदास विट्ठलदास का वेलकम किया। वह गुजरात के गोधरा में सरकारी प्राइमरी स्कूल के सबसे कम उम्र के प्रिंसिपल हैं। एपिसोड में अपनी बातचीत के दौरान, एक्टर ने कंटेस्टेंट के साथ साझा किया कि उन्हें क्यों लगता है कि मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न महंगा है?
एपिसोड 82 में सेवक गोपालदास विट्ठलदास ने पहले ही राउंड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता था। वह हॉट सीट पर बैठे। उन्होंने 1,000 रुपये के प्रश्न का उत्तर दिया जिसका ऑप्शन पॉपकॉर्न था। बिग बी ने 26 साल के शख्स से पूछा कि क्या उसने पॉपकॉर्न खाया है? उसने कहा, 'यह फूटने से पहले मकई है।'इस पर कंटेस्टेंट ने जवाब दिया कि मल्टीप्लेक्स भारी कीमत पर पॉपकॉर्न बेचते हैं, जो बहुत महंगा है। जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'क्या मैं आपसे कुछ कह सकता हूं सर?
यह एक आदत बन गई है। आप एक फिल्म देख रहे हैं और आप पॉपकॉर्न खा रहे हैं। 'वाह!' फिर तुम दूसरा खाओ। यह चलता ही जाता है। यह ख़त्म नहीं होता।' उन्होंने आगे कहा, 'इसीलिए उन्होंने कीमत बढ़ा दी है। आपको उन्हें पहले से बताना होगा कि आपको कौन सा साइज चाहिए। आपको एक बड़ा टब भी मिलता है। यह लवर्स के लिए है। आप इसे अपने दोनों के बीच रखें। आप उसे ये ऑफर करते रहें और दोनों एक ही टब में खाते हैं! कई बार तो दोनों एक साथ पॉपकॉर्न तक पहुंच जाते हैं। हाथ पकड़ने का यह एक अच्छा बहाना है।'
कौन बनेगा करोड़पति 15 के इसी एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार ने कंटेस्टेंट से यह भी पूछा कि वह अपने खाली समय में क्या करते हैं? कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, 'जिस तरह से वे रामायण में हनुमानजी को उड़ते हुए दिखाते हैं। मैं फर्श पर सोता हूं और दिखाता हूं कि वह कैसे उड़ते हैं।'इस पर एक्टर ने जरूरी जानकारी और चेतावनी दी कि बच्चों को स्टंट और वास्तविकता के बीच अंतर क्यों जानना चाहिए?
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं हर किसी को बताना चाहूंगा। तो ये सभी सुपरहीरो जो फिल्मों में पर्दे पर उड़ते हैं। यह सब स्टंट है। बच्चे मानते हैं कि यह सच है। मुझे कहते हुए बुरा लग रहा है, लेकिन एक बार मैंने देखा कि एक छोटा बच्चा खिड़की के किनारे खड़ा था और वह उड़ने की कोशिश कर रहा था। वे उन तस्वीरों को देखते हैं और सोचते हैं कि बस यही है। उन्हें सिखाया जाना चाहिए कि यह सुरक्षित नहीं है।'